जल एवं तारपीन तेल (जल से कम विशिष्ट ऊष्मा) दोनों को समान ताप तक गर्म किया जाता है। अब दोनों की समान मात्रा को दो सर्वसम कैलोरीमीटरों में अलग-अलग लेकर वायु में रख दिया गया है, तब

86-104

  • A

    दोनों के शीतलन वक्र सर्वसम होंगे

  • B

    $A$ व $B$ क्रमश: जल एवं तारपीन तेल में शीतलन वक्रों को प्रदर्शित करते हैं

  • C

    $B$ व $A$ क्रमश: जल एवं तारपीन तेल के शीतलन वक्रों को प्रदर्शित करते हैं

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

द्रव की बूँद का ताप $365K$ से $361\;K$ तक $ 2$ मिनट में गिर जाता है। वह समय ज्ञात कीजिये जिसमें द्रव की बूंद का ताप $344\;K$ से $342K$ तक गिर जाएगा, जबकि कमरे का ताप $293\;K$ है ........सैकण्ड

किसी वस्तु को ${50.0^o}C$ से ${49.9^o}C$ तक ठंडा होने में $5$ सैकण्ड का समय लगता है। इसे ${40.0^o}C$ से ${39.9^o}C$ तक ठंडा होने में ........  (सैकण्ड) समय लगेगा यदि वातावरण का ताप ${30.0^o}C$ हो तथा न्यूटन के शीतलन नियम का पालन हो

एक वस्तु ${50^o}C$ से ${40^o}C$ तक ठन्डा होने में $5$ मिनिट लेती है। इसके अगले $5$ मिनिट में वस्तु का ताप ${33.33^o}C$ हो जाता है। आस पास के वातावरण का ताप  ....... $^oC$  है

किसी पात्र में ${100^o}C$ पर गर्म पानी भरा हुआ है। यदि इसका तापक्रम ${80^o}C$ होने में ${T_1}$ समय लगता है तथा ${80^o}C$ से ${60^o}C$ होने में ${T_2}$ समय लगता है, तब

एक बीकर में एक द्रव का तापमान समय $t$ पर $\theta \, ( t )$ है और वातावरण का तापमान $\theta_{0}$ है, तब न्यूटन के शीतलन नियम के अनुसार $\log _{ e }\left(\theta-\theta_{0}\right)$ और $t$ के बीच निम्न में से कौन सा ग्राफ सही है?

  • [AIEEE 2012]