- Home
- Standard 11
- Physics
10-2.Transmission of Heat
medium
जल एवं तारपीन तेल (जल से कम विशिष्ट ऊष्मा) दोनों को समान ताप तक गर्म किया जाता है। अब दोनों की समान मात्रा को दो सर्वसम कैलोरीमीटरों में अलग-अलग लेकर वायु में रख दिया गया है, तब

A
दोनों के शीतलन वक्र सर्वसम होंगे
B
$A$ व $B$ क्रमश: जल एवं तारपीन तेल में शीतलन वक्रों को प्रदर्शित करते हैं
C
$B$ व $A$ क्रमश: जल एवं तारपीन तेल के शीतलन वक्रों को प्रदर्शित करते हैं
D
उपरोक्त में से कोई नहीं
Solution

(b) शीतलन दर $\propto$ $1/$विशिष्ट ऊष्मा $(s)$
$\because {c_{{\rm{oil}}}} < {c_{\rm{Water}}}$
==> (शीतलन दर)$_{oil} > $ (शीतलन दर )$_{Water}$
यह स्पष्ट है कि एक निश्चित समय अन्तराल के बाद तेल का ताप जल के ताप से कम होगा।
अत: तेल के लिए शीतलन वक्र $B$ एवं जल के लिए $A$ होगा।
Standard 11
Physics