जब एक व्यक्ति खुरदरे पृष्ठ पर चलता है, तो सत्य कथन है

  • [IIT 1981]
  • A

    पृष्ठ द्वारा व्यक्ति पर आरोपित घर्षण बल उसे गतिशील बनाये रखता है

  • B

    व्यक्ति द्वारा पृष्ठ पर आरोपित बल उसे गतिशील बनाये रखता है

  • C

    व्यक्ति द्वारा पृष्ठ पर आरोपित बल का प्रतिक्रिया बल उसे गतिशील बनाये रखता है

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

एक खुरदुरे क्षैतिज तल पर $2 $ किग्रा द्रव्यमान की एक वस्तु को $10$ मी/सै का वेग दिया गया है। यदि घर्षण गुणांक $0.2$ तथा $g = 10$ मी/सै$ ^{2} $हो, तो वस्तु ........ $m$ दूरी चल कर रुक जायेगी

दो पिण्ड $A$ तथा $B$ जिनकी संहति क्रमशः $5\, kg$ तथा $10\, kg$ हैं, एक दूसरे के संपर्क में एक मेज पर किसी दृढ़ विभाजक दीवार के सामने विराम में रखे हैं (चित्र)। पिण्डों तथा मेज के बीच घर्षण गुणांक $0.15$ है। $200\, N$ का कोई बल क्षैतिजत: $A$ पर आरोपित किया जाता है। $(a)$ विभाजक दीवार की प्रतिक्रिया, तथा $(b)$ $A$ तथा $B$ के बीच क्रिया-प्रतिक्रिया बल क्या हैं ? विभाजक दीवार को हटाने पर क्या होता है ? यदि पिण्ड गतिशील हैं तो क्या $(b)$ का उत्तर बदल जाएगा ? $\mu_{s}$, तथा $\mu_{k}$ के बीच अंतर की उपेक्षा कीजिए।

$10 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान की एक वस्तु $20 \mathrm{~m} / \mathrm{s}$ की प्रारम्भिक चाल से चल रही है। वस्तु एवं धरातल के बीच घर्षण के कारण, यह वस्तु $5 \mathrm{~s}$ बाद रूक जाती है। घर्षण गुणांक का मान है : (गुरूत्वीय त्वरण का मान $\left.\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}\right)$

  • [JEE MAIN 2023]

चित्र के अनुसार एक गुटका व ट्रॉली का निकाय लिया गया है। यदि ट्रॉली तथा सतह के बीच गतिक घर्षण गुणांक $0.04$ है तो निकाय का त्वरण (मी./से. ${ }^2$ में) है : (मान लिजिये कि रस्सी द्रव्यमान विहीन तथा न खिंचने वाली है और घिरनी भी द्रव्यमान विहीन तथा चिकनी है।)

  • [JEE MAIN 2024]

एक कीड़ा अर्धगोलाकार सतह पर बहुत धीमे ऊपर की ओर रेंगता है। कीड़े एवं सतह के बीच घर्षण गुणांक $1/3$ हैं। यदि कीड़े एवं अर्द्धगोलाकार सतह के केन्द्र को मिलाने वाली रेखा ऊध्र्वाधर से $\alpha $ कोण बनाती है, तो $\alpha $ का अधिकतम सम्भव मान निम्न के द्वारा दिया जाता है

  • [AIEEE 2012]