निम्न में से कौनसी अभिक्रिया समताप मंडल में ओजोन के विघटन का हिस्सा नहीं है?
$Cl \dot{ O }( g )+ O ( g ) \longrightarrow \dot{ C }( g )+ O _2( g )$
$\dot{ C }( g )+ O _3( g ) \longrightarrow Cl \dot{ O }( g )+ O _2( g )$
$2 Cl \dot{ O } \longrightarrow ClO _2( g )+ Ci ( g )$
$CF _2 Cl _2( g ) \stackrel{ uv }{\longrightarrow} \dot{ Cl }( g )+\dot{ C } F _2 Cl ( g )$
क्या आपने आस-पास के क्षेत्र में भूमि-प्रदूषण देखा है ? आप भूमि-प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए क्या प्रयास करेंगे ?
ओजोन छिद्र से आप क्या समझते हैं? इसके परिणाम क्या हैं ?
$\mathrm{CO}_2$ एवं $\mathrm{O}_2$ का नाजुक संतुलन प्रभावित नहीं होता है :
नीचे दो कथन दिए हैं
कथन $I$ : यदि जल की $BOD$ $4 \mathrm{ppm}$ और घुलित ऑक्सीजन $8 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवत्ता अच्छी है।
कथन $II$ : यदि जिंक तथा नाइट्रेट साल्टों में से प्रत्येक की सान्द्रता $5 \mathrm{ppm}$ है तो जल की गुणवता अच्छी होसकती है।
उपरोक्त कथनों के लिए नीचे दिए विकल्पों में से सर्वाधिक उचित उत्तर दीजिए।
पीडकनाशी तथा शाकनाशी से आप क्या समझते है ? उदाहरण सहित समझाइए