Gujarati
2. Electric Potential and Capacitance
easy

निम्न में से कौन-सा विकल्प सही है? एक समान्तर-पट्ट वायु संधारित्र एक बैटरी से जुड़ा है, इससे सम्बन्धित राशियाँ आवेश, विभव, वैद्युत क्षेत्र तथा ऊर्जा ${Q_o}$, ${V_o}$, ${E_o}$ तथा ${E_o}$ हैं, प्लेटों के बीच पूरे स्थान को भरने के लिये एक परावैद्युत पट्टी खिसकाई जाती है, जबकि बैटरी अब भी जुड़ी है। अब संगत राशियाँ $Q,\;V,\;E$ तथा $U$ पूर्व राशियों से सम्बन्धित होंगी

A

$Q > {Q_o}$

B

$U > {U_o}$

C

$E > {E_o}$

D

Both $(a)$ and $(b)$

(IIT-1985)

Solution

परावैद्युत माध्यम भरने से धारिता बढ़ेगी किन्तु विभवान्तर नियत रहेगा क्योंकि बैटरी जुड़ी है। $q = CV$ से आवेश बढ़ेगा अर्थात् $Q > {Q_0}$ एवं $U = \frac{1}{2}Q{V_0},\,{U_0} = \frac{1}{2}{Q_0}{V_0}$ $==>$ $Q > {Q_0}$ अत: $U > {U_0}$

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.