- Home
- Standard 11
- Physics
5.Work, Energy, Power and Collision
easy
डोरी के एक सिरे से बँधा हुआ $m$ द्रव्यमान का एक पिण्ड $R$ त्रिज्या के ऊध्र्वाधर वृत्त में घूम रहा है। वृत्त के उच्चतम बिन्दु पर पिण्ड के क्रांतिक वेग (जिससे कम मान पर शीर्ष बिन्दु पर पहुँचने से पहले डोरी ढीली हो जायेगी) का मान होगा
A
$Rg$
B
${(Rg)^2}$
C
$R/g$
D
$\sqrt {Rg} $
Solution
उच्चतम बिन्दु पर $\frac{{m{v^2}}}{R} = mg$
$⇒$ $v = \sqrt {gR} $
Standard 11
Physics