$400 \mathrm{~ms}^{-1}$ की चाल से क्षैतिज दिशा में चलती हुई $0.1 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान की एक गोली, खुरदरे क्षैतिज तल पर रखे $3.9 \mathrm{~kg}$ द्रव्यमान वाले लकड़ी के गुटके से टकराती है। गोली, गुटके में धंस जाती है एवं संयुक्त निकाय रुकने से पहले $20 \mathrm{~m}$ चलता है। गुटके एवं तल के बीच का घर्षण गुणांक_______________ है। (दिया है $\mathrm{g}=10 \mathrm{~ms}^{-2}$ )

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $0.50$

  • B

    $0.90$

  • C

    $0.65$

  • D

    $0.25$

Similar Questions

$5$ किग्रा का एक पिण्ड क्षैतिज घर्षणयुक्त टेबिल पर रखा हुआ है। $19.6$ न्यूटन का बल पिण्ड को समान वेग से खिसकाने के लिये पर्याप्त है। सर्पी घर्षण गुणांक का मान होगा

क्षैतिज सतह पर स्थित $10$ किग्रा के एक पिण्ड पर एक $129.4$ न्यूटन का क्षैतिज बल लगाया जाता है। यदि घर्षण गुणांक $0.3$ हो, तो पिण्ड का त्वरण होना ....... $m/s^2$ चाहिये

एक संवाहक पट्टा $2\, m / s$ की स्थिर चाल से घूर्णन कर (घूम) रहा है। एक बक्से को इसके ऊपर धीरे से रखा जाता है। इन दोनों के बीच घर्षण गुणांक $\mu=0.5$ है। तो पट्टे पर विराम अवस्था में आने से पहले पट्टे के सापेक्ष बक्से के द्वारा तय की गई दूरी $g$ का मान $10 \,ms ^{-2}$, लेते हुए होगी ...............$m$

  • [AIPMT 2011]

किसी ट्रक के क्षैतिज तल $(\mu = 0.6)$ पर $1 \,kg$  का एक गुटका रखा गया है। यदि ट्रक $5\,m/se{c^2}$ की दर से त्वरित हो रहा हो, तो गुटके पर घर्षण बल ........ $N$ होगा

  • [AIPMT 2001]

$60$ किग्रा के एक पिण्ड को केवल उतने बल से धकेला जाता है जो उसे केवल गतिशील करने के लिये पर्याप्त है तथा यही बल पिण्ड पर इसके बाद भी लगा रहता है। यदि स्थैतिक घर्षण तथा सर्पी  घर्षण के मान क्रमश: $0.5$ तथा $0.4$ हों, तो पिण्ड में उत्पन त्वरण ........ $m/{s^2}$ होगा