2. Electric Potential and Capacitance
easy

एक संधारित्र को बैटरी द्वारा आवेशित करके बैटरी को विच्छेद कर देते हैं। संधारित्रों के पट्टिकाओंं के बीच डाइ-इलैक्ट्रिक (परावैद्युत) पट्ट सरकाते हैं, जिसके फलस्वरूप

A

संधारित्र पट्टिकाओं पर आवेश में कमी तथा पट्टिकाओं पर विभवांतर में वृद्धि होती हैै

B

पट्टिकाओं पर विभवांतर में वृद्धि, संचित ऊर्जा में कमी, परन्तु पट्टिकाओं पर आवेश में कोई परिवर्तन नहीं होता

C

पट्टिकाओं पर विभवांतर में कमी, संचित ऊर्जा में कमी, परन्तु पट्टिकाओं के आवेश पर कोर्इ परिवर्तन नहीं होता

D

उपरोक्त में से कोई नही

Solution

बैटरी हटाने पर $Q$ नियत रहेगा। चूंकि $C \propto \,K$ अत: परावैद्युत पट्टी रखने पर धारिता बढ़ जायेगी। $Q = CV$ से $V$ में वृद्वि होगी एवं $U = \frac{{{Q^2}}}{{2C}}$ से ऊर्जा घटेगी।

Standard 12
Physics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.