एक विमारहित राशि को इलेक्ट्रॉनिक आवेश $e$, मुक्त आकाश की विद्युतशीलता (permittivity) $\varepsilon_0$, प्लांक स्थिरांक $h$ तथा प्रकाश की चाल $c$ से व्यक्त करते हैं। यदि इस विमारहित राशि को $e^\alpha \varepsilon_0^\beta h^\gamma c^\delta$ से निर्दिष्ट किया जाता है तथा $n$ एक अशून्य पूर्णांक है तो $(\alpha, \beta, \gamma, \delta)$ का मान होगा,

  • [IIT 2024]
  • A

    $(2 n,-n,-n,-n)$

  • B

    $(n,-n,-2 n,-n)$

  • C

    $(n,-n,-n,-2 n)$

  • D

    $(2 n,-n,-2 n,-2 n)$

Similar Questions

यदि $e$ इलेक्ट्रॉनिक आवेश, $c$ प्रकाश की मुक्त आकाश में चाल तथा $h$ प्लाँक नियतांक है, तो $\frac{1}{4 \pi \varepsilon_{0}} \frac{| e |^{2}}{h c}$ की विमाएँ होंगी।

  • [JEE MAIN 2021]

सूची $-I$ का सूची $-II$ से मिलान करें।

सूची $-I$ सूची $-II$
$(A)$ कोणीय संवेग $(I)$ $\left[ ML ^2 T ^{-2}\right]$
$(B)$ बलाघूर्ण $(II)$ $\left[ ML ^{-2} T ^{-2}\right]$
$(C)$ प्रतिबल $(III)$ $\left[ ML ^2 T ^{-1}\right]$
$(D)$ दाब प्रवणता $(IV)$ $\left[ ML ^{-1} T ^{-2}\right]$

नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें :

  • [JEE MAIN 2023]

आपेक्षिक घनत्व की विमा है

यदि वेग $[ V ]$, समय $[ T ]$ तथा बल $[ F ]$ मूल राशियां मानी जाएं, तो द्रव्यमान की विमा होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

गुप्त ऊष्मा का विमीय सूत्र है

  • [IIT 1983]