किसी समूह में $4$ लड़कियाँ और $7$ लड़के हैं। इनमें से $5$ सदस्यों की एक टीम का चयन कितने प्रकार से किया जा सकता है, यदि टीम में एक भी लड़की नहीं है ?
कम से कम एक लड़का तथा एक लड़की है ?
since, at least one boy and one girl are to be there in every team. Therefore, the team can consist of
$(a)$ $1$ boy and $4$ girls
$(b)$ $2$ boys and $3$ girls
$(c)$ $3$ boys and $2$ girls
$(d)$ $4$ boys and $1$ girl.
$1$ boy and $4$ girls can be selected in $^{7} C _{1} \times^{4} C _{4}$ ways.
$2$ boys and $3$ girls can be selected in $^{7} C _{2} \times^{4} C _{3}$ ways.
$3$ boys and $2$ girls can be selected in $^{7} C _{3} \times^{4} C _{2}$ ways.
$4$ boys and $1$ girl can be selected in $^{7} C _{4} \times^{4} C _{1}$ ways.
Therefore, the required number of ways
$=\,^{7} C _{1} \times^{4} C _{4}+^{7} C _{2} \times^{4} C _{3}+^{7} C _{3} \times^{4} C _{2}+^{7} C _{4} \times^{4} C _{1}$
$=7+84+210+140=441$
यदि $^n{C_r} = {\,^n}{C_{r - 1}}$ और $^n{P_r}{ = ^n}{P_{r + 1}}$, तो $n$ का मान है
ताश के $52$ पत्तों को चार व्यक्तियों में कितने प्रकार से बॉटा जा सकता है ताकि तीन व्यक्तियों में प्रत्येक के पास $17$ पत्ते हों और चौथे के पास केवल एक पत्ता हो
$9$ लड़के और $4$ लड़कियों से $7$ सदस्यों की एक समिति बनानी हैं यह कितने प्रकार से किया जा सकता है, जबकि समिति में न्यूनतम $3$ लड़कियाँ हैं ?
यदि $\frac{{ }^{n+2} C_{6}}{{ }^{n-2} P_{2}}=11$, है, तो $n$ निम्न में से किस समीकरण को संतुष्ट करता है ?
$52$ ताशों की एक गड्डी से $4$ पत्तों को चुनने के तरीकों की संख्या क्या है ? इन तरीकों में से कितनों में से कितनों में
चार पत्ते एक ही प्रकार $(suit)$ के हैं ?