एक रेडियो प्रेषक $880\, kHz$ की आवृत्ति और $10\, kW$ की शक्ति पर कार्य कर रहा है। प्रति सैकण्ड उत्सर्जित फोटॉनों की संख्या है

  • [AIPMT 1990]
  • A

    $1.72 \times {10^{31}}$

  • B

    $1327 \times {10^{34}}$

  • C

    $13.27 \times {10^{34}}$

  • D

    $0.075 \times {10^{ - 34}}$

Similar Questions

फोटॉन से सम्बंधित निम्न में से कौनसा कथन असत्य है

फोटोग्राफी के डार्क रूम में प्राय: लाल रंग का प्रकाश रखा जाता है, इसका कारण है

$50 cm$  दूर रखे किसी बिन्दु स्त्रोत के द्वारा एक सीजियम सेल को प्रदीप्त किया जाता है। इस सेल के सिरों पर $60 V$ का विभवान्तर है। जब वही प्रकाश स्रोत $1m$ दूर रखा जाये तो सेल से उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉन

एक $2 \,mW$ लेजर की तरंगदैर्ध्य $500\, nm$ है। इससे निकलने वाले प्रति सेकण्ड फोटॉनों की संख्या होगी।

[दिया है, प्लांक नियतांक $h =6.6 \times 10^{-34} \,Js$, प्रकाश की चाल $c =3.0 \times 10^{8} \,m / s$ ]

  • [JEE MAIN 2019]

एकवर्णीं $600$ नैनोमीटर तरंगदैर्ध्य वाले प्रकाश से औसतन प्रति सेकण्ड उत्सर्जित फोटानों की संख्या होगी जब वह $3.3 \times 10^{-3}$ वाट शक्ति उत्सर्जित करता है :

$\left(\mathrm{h}=6.6 \times 10^{-34}\right.$ जूल $\times$ से.)

  • [NEET 2021]