एक रेडियोसक्रिय पदार्थ की अर्द्ध-आयु $8$ वर्ष है। इस पदार्थ की सक्रियता इसकी प्रारम्भिक सक्रियता का $1/8$ तक घटने के लिए कितना ............. वर्ष लगेगा

  • A

    $256$ 

  • B

    $128 $ 

  • C

    $64$ 

  • D

    $24$

Similar Questions

यदि किसी पदार्थ की अर्धायु $20$ मिनट है, तो $33 \%$ क्षय और $67 \%$ क्षय के बीच का समय होगा। (मिनट मे)

  • [JEE MAIN 2021]

एक रेडियोधर्मी पदार्थ उत्सर्जित करता है

किसी प्रतिदर्श की सक्रियता $64 × 10^{-5}$ क्यूरी है। इसकी अर्द्ध आयु $3$ दिन है, कितने .......दिन बाद सक्रियता $5 ×10^{-6}$ क्यूरी हो जायेगी 

दो अर्द्धआयुकालों में किसी रेडियोधर्मी पदार्थ का कौन सा भाग $({\rm{Fraction)}}$ विघटित हो जायेगा

किसी रेडियोएक्टिव पदार्थ के कुछ नाभिकों का रेडियोएक्टिव क्षय हो रहा है। उन क्षणों के बीच का समय अन्तराल, जिनमें $1 / 4$ (चौथाई) नाभिकों का क्षय हो गया है और $1 / 2$ (आध) नाभिकों का क्षय हो गया है, होगा। (यहाँ $\lambda$ क्षयांक है।)

  • [JEE MAIN 2021]