कोई रेडियोसक्रिय नमूना,$15$ मिनट में अपनी वास्तविक मात्रा का $\frac{7}{4}$ गुना क्षयित हो जाता है। नमूने की अर्द्धायु $...........min$ होगी
$5$
$7.5$
$15$
$30$
एक रेडियोसक्रिय पदार्थ की अर्द्ध-आयु $15$ वर्ष है। इस पदार्थ की $10\,gm$ मात्रा को $20$ वर्षों के लिए रखा गया है। इस दौरान विघटित पदार्थ की मात्रा ..........$gm$ है
एक रेडियोधर्मी तत्व की औसत-आयु के दौरान, विघटित भाग है
$30$ मिनट अर्द्ध-आयुकाल के एक रेडियोधर्मी द्रव्य का गाइगर-मूलर $(Geiger-Muller)$ काउन्टर में काउन्ट रेट $2$ घण्टे में $5\,{s^{ - 1}}$ घट जाती है। आरम्भिक काउन्ट रेट ...........${s^{ - 1}}$ था
दो रेडियोसक्रिय पदार्थो $A$ और $B$ का क्षय नियतांक क्रमशः $25 \lambda$ एवं $16 \lambda$ है। यदि प्रारम्भ में दोनों के नाभिकों की संख्या समान हैं, तो $\frac{1}{a \lambda}$ समय पश्चात्, $B$ के नाभिकों की संख्या का $A$ के नाभिकों की संख्या से अनुपात "e" होगा। $a$ का मान $.................$ है।
कॉलम-$I$ में दी गयी नाभिकीय प्रक्रियाओं का कॉलम-$II$ में दिये गये विकल्प/विकल्पों से उचित मिलान कीजिए।
कॉलम $I$ | कॉलम $II$ |
$(A.)$ नाभिकीय संलयन | $(P.)$ ऊप्मीय न्यूट्रॉनों का ${ }_{92}^{235} U$ द्वारा अवशोपण |
$(B.)$नाभिकीय संयंत्र में विखण्डन | $(Q.)$ ${ }_{27}^{60} Co$ नाभिक |
$(C.)$ $\beta$-क्षय | $(R.)$ तारों में हाइड्रोजन का हीलियम में परिवर्तन द्वारा ऊर्जा उत्पादन |
$(D.)$ $\gamma$-किरण उत्सर्जन | $(S.)$ भारी जल |
$(T.)$ न्यूट्रिनों उत्सर्जन |