ऊर्जा घनत्व का व्यंजक निम्नवत है $u =\frac{\alpha}{\beta} \sin \left(\frac{\alpha x }{ kt }\right)$, जहाँ $\alpha$ एवं $\beta$ स्थिरांक हैं, $x$ विस्थापन है, $k$ वोल्टजमैन स्थिरांक है एवं $t$ तापमान है। $\beta$ की विमाऐं होंगी :

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $\left[ ML ^{2} T ^{-2} \theta^{-1}\right]$

  • B

    $\left[ M ^{0} L ^{2} T ^{-2}\right]$

  • C

    $\left[ M ^{0} L ^{0} T ^{0}\right]$

  • D

    $\left[ M ^{0} L ^{2} T ^{0}\right]$

Similar Questions

फैरड की विमायें हैं

  • [AIIMS 2012]

$A, B, C$ तथा $D$ चार भिन्न मात्राएँ हैं जिनकी विमाएं भिन्न हैं। कोई भी मात्रा विमा-रहित मात्रा नहीं हैं, लेकिन $A D=C \ln (B D)$ सत्य है। तब निम्न में से कौन आशय-रहित मात्रा है ?

  • [JEE MAIN 2016]

निम्न सूची में कौनसा युग्म भिन्न विमायें रखता है 

असमान विमाओं वाले युग्म को चुनिए

प्रकाश विधुत प्रभाव में निरोधी विभव $V _{0}$ (stopping potential) की विमाएँ प्लांक स्थिरांक $'h'$, प्रकाश की गति $'c'$ और गुरूत्वाकर्षण स्थिरांक $'G'$, तथा एम्पीयर $A$ में निम्न में से किससे व्यक्त होगा ?

  • [JEE MAIN 2020]