6.System of Particles and Rotational Motion
hard

एक त्रिज्या $R$ तथा द्रव्यमान $M$ की एकसमान डिस्क केवल अपनी अक्ष के परितः घूर्णन के लिये स्वतंत्र है। चित्रानुसार इस डिस्क की परिधि पर एक डोरी लपेटकर, डोरी के स्वतंत्र सिरे से एक द्रव्यमान $m$ को बाँधा गया है। यदि द्रव्यमान को स्थिरावस्था से छोड़ा जाता है तो उसका त्वरण होगा

A

$\frac{{2mg}}{{2m + M}}$

B

$\frac{{2Mg}}{{2m + M}}$

C

$\frac{{2mg}}{{2M + m}}$

D

$\frac{{2Mg}}{{2M + m}}$

(JEE MAIN-2017)

Solution

From the codition of equilibrium 

$mg – T = ma $            $….(i)$

$RT =$  $I\alpha $

$\begin{array}{l}
\overline a  = \overline \alpha   \times R\,and\,I = \frac{{M{R^2}}}{2}\\
\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,RT = \frac{{M{R^2}}}{2}.\frac{a}{R}
\end{array}$

Tension in string,

$T = \frac{{Ma}}{2}$                 From equation $(i)$

$mg – \frac{{Ma}}{2} = ma$

$ \Rightarrow mg = a\left( {\frac{M}{2} + m} \right) \Rightarrow mg = a\left( {\frac{{M + 2m}}{2}} \right)$

Hence, acceleration of the body,

$a = \frac{{2mg}}{{M + 2m}}$

Standard 11
Physics

Similar Questions

भार $W$ तथा लम्बाई $L$ की एक क्षैतिज (horizontal) एकसमान बीम (uniform beam) के एक सिरे को एक उर्ध्वाधर दीवार के बिन्दु $O$ पर कब्जे से अटकाया गया (hinged) है। बीम का दूसरा सिरा $P$ एक भारहीन तथा न खींचने वाली (inextensible) डोरी से बंधा है। डोरी का दूसरा सिरा $Q$ बिन्दु $O$ पर स्थित कब्जे (hinge) से $L$ ऊंचाई पर बंधा है। बीम के सिरे $P$ से $\alpha W$ भार का एक गुटका जुड़ा है, जैसा चित्र में दर्शाया गया है। चित्र पैमाने (scale) के अनुसार नहीं है। डोरी अधिकतम तनाव $(2 \sqrt{2}) W$ वहन कर सकती है। निम्न में से कौन सा(से) कथन सही है (हैं)?

$(A)$ बिन्दु $O$ पर लगे प्रतिक्रिया बल का ऊर्ध्वाधर घटक, $\alpha$ पर निर्भर नहीं करता है

$(B)$ बिन्दु $O$ पर लग प्रतिक्रिया बल का क्षैतिज घटक, $\alpha=0.5$ के लिए, $W$ के बराबर है

$(C)$ $\alpha=0.5$ के लिए डोरी में तनाव $2 W$ है

$(D)$ यदि $\alpha>1.5$ हो, तो डोरी टूट जाएगी

normal
(IIT-2021)

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.