एक त्रिज्या $R_1$ तथा एक समान आवेश घनत्व का गोलाकर आवेश मूल बिन्दु $O$ पर केन्द्रित है। इसमें एक $R_2$ त्रिज्या तथा $P$ पर केन्द्रित एक गोलाकार गुहिका (cavity), जहाँ $O P=a=R_1-R_2$ है, वनाई जाती है। (चित्र देखें)। यदि गुहिका के अन्दर स्थिति $\vec{r}$ पर विधुत क्षेत्र $\overline{ E }(\overrightarrow{ r })$ है, तव सही कथन है (हैं)

224230-q

  • [IIT 2015]
  • A

    $\overline{ E }$ एक समान है, इसका परिमाण $R_2$ पर निर्भर नहीं करता है लेकिन इसकी दिशा $\overrightarrow{ r }$ पर निर्भर करती है।

  • B

    $\bar{E}$ एक समान है, इसका परिमाण $R_2$ पर निर्भर करता है लेकिन इसकी दिशा $\vec{r}$ पर निर्भर करती है।

  • C

    $\overline{ E }$ एक समान है, इसका परिमाण $a$ पर निर्भर नहीं करता है लेकिन इसकी दिशा $\overrightarrow{ a }$ पर निर्भर करती है।

  • D

    $\overline{ E }$ एक समान है, एवं परिमाण तथा दिशा दोनों $\overrightarrow{ a }$ पर निर्भर करते हैं।

Similar Questions

एक इलैक्ट्रॉन $+\sigma$ पृष्ठ आवेश घनत्व वाली एक समान आवेशित अनंत आकार की समतल चादर $s$ के विद्युत क्षेत्र के कारण गति कर रहा है। $\mathrm{t}=0$ पर इलेक्ट्रॉन $\mathrm{S}$ से $1$ मी. की दूरी पर है और इसकी चाल $1$ मी./से. है। यदि $\mathrm{t}=1$ पर इलैक्ट्रॉन $\mathrm{S}$ से टकराता है तब $\sigma$ का अधिकतम मान $\alpha\left[\frac{\mathrm{m} \epsilon_0}{\mathrm{e}}\right] \frac{\mathrm{C}}{\mathrm{m}^2}$ है। $\alpha$ का मान है।

  • [JEE MAIN 2024]

एक $R$ त्रिज्या के गोले में समान घनत्व $\rho$ का आवेश वितरित है। यदि इस गोले से $\frac{ R }{2}$ त्रिज्या का एक गोला काटकर चित्रानुसार निकाल दिया जाय तो बचे हुए भाग के कारण बिन्दु ओं $A$ तथा $B$ पर विधुत क्षेत्र (क्रमशः $\overrightarrow{ E }_{ A }$ तथा $\overrightarrow{ E }_{ B }$ ) के मान का अनुपात $\frac{\left|\overrightarrow{ E }_{ A }\right|}{\left|\overrightarrow{ E }_{ B }\right|}$ होगा।

  • [JEE MAIN 2020]

एक पतले अनन्त आवेशित तल एवं एक अनन्त रेखीय आवेश के आवेश घनत्व क्रमशः $+\sigma$ एवं $+\lambda$ हैं, जो कि एक-दूसरे से $5 \mathrm{~m}$ की दूरी पर एक-दूसरे के समानान्तर रखे हैं। रेखीय आवेश से आवेशित तल की तरफ क्रमशः $\frac{3}{\pi} \mathrm{m}$ एवं $\frac{4}{\pi} \mathrm{m}$ की लम्बवत दूरियों पर बिन्दू ' $P$ ' एवं ' $Q$ ' हैं। ' $E_P$ ' एवं ' $E_Q$ ' क्रमशः बिन्दु ' $P$ ' एवं ' $Q$ ' पर परिणामी विद्युत क्षेत्र की तीव्रताओं के परिमाण हैं। यदि $2|\sigma|=|\lambda|$ के लिए $\frac{E_p}{E_Q}=\frac{4}{a}$ है तो $a$ का मान_________है।

  • [JEE MAIN 2023]

अनन्त लम्बाई और चौडाई वाले दो समतलों के बीच $30^{\circ}$ का कोण बना हुआ है और उन पर एक समान पृष्ठ घनत्व $+\sigma$ का आवेश है। इन समतलों के बीच दिखाये गये क्षेत्र मे विधुत क्षेत्र होगा:

  • [JEE MAIN 2020]

$10\,cm$ त्रिज्या वाले एकसमान आवेशित कुचालक गोले के केन्द्र से $20\,cm$ की दूरी पर विद्युत क्षेत्र $100\, V/m$ है। गोले के केन्द्र से $3\,cm$ दूरी पर विद्युत क्षेत्र .....$V/m$ होगा