चित्र $(a)$ में $k$ बल-स्थिरांक की किसी कमानी के एक सिरे को किसी दृढ़ आधार से जकड़ा तथा दूसरे मुक्त सिरे से एक द्रव्यमान $m$ जुड़ा दर्शाया गया है । कमानी के मुक्त सिरे पर बल $F$ आरोपित करने से कमानी तन जाती है । चित्र $(b)$ में उसी कमानी के दोनों मुक्त सिरों से द्रव्यमान $m$ जुड़ा दर्शाया गया है । कमानी के दोनों सिरों को चित्र में समान बल $F$ द्वारा तानित किया गया है ।
$(a)$ दोनों प्रकरणों में कमानी का अधिकतम विस्तार क्या है ?
$(b)$ यदि $(a)$ का द्रव्यमान तथा $(b)$ के दोनों द्रव्यमानों को मुक्त छोड़ दिया जाए, तो प्रत्येक प्रकरण में दोलन का आवर्तकाल ज्ञात कीजिए ।
For the one block system:
When a force $F$, is applied to the free end of the spring, an extension $l$, is produced. For the maximum extension, it can be written as:
$F=k l$
Where, $k$ is the spring constant
$I=\frac{F}{k}$
Hence, the maximum extension produced in the spring,
For the two block system:
The displacement ( $x$ ) produced in this case is
$x=\frac{l}{2}$
Net force, $F=+2 k x=2 k \frac{l}{2}$
$\therefore l=\frac{F}{k}$
For the one block system:
For mass ( $m$ ) of the block, force is written as:
$F=m a=m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}$
Where, $x$ is the displacement of the block in time $t$ $\therefore m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-k x$
It is negative because the direction of elastic force is opposite to the direction of displacement. $\frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-\left(\frac{k}{m}\right) x=-\omega^{2} x$
Where, $\omega^{2}=\frac{k}{m}$
$\omega=\sqrt{\frac{k}{m}}$
Where, $\omega$ is angular frequency of the oscillation
$\therefore$ Time period of the oscillation, $T=\frac{2 \pi}{\omega}$
$=\frac{2 \pi}{\sqrt{\frac{k}{m}}}=2 \pi \sqrt{\frac{m}{k}}$
For the two block system:
$F=m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}$
$m \frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-2 k x$
It is negative because the direction of elastic force is opposite to the direction of displacement.
$\frac{d^{2} x}{d t^{2}}=-\left[\frac{2 k}{m}\right] x=-\omega^{2} x$
Where,
Angular frequency, $\omega=\sqrt{\frac{2 k}{m}}$
$\therefore$ Time period, $T=\frac{2 \pi}{\omega}=2 \pi \sqrt{\frac{m}{2 k}}$
चार द्रव्यमान रहित स्प्रिंगों के बल नियतांक क्रमश: $2k, 2k, k$ एवं $2k$ हैं। ये चित्रानुसार घर्षण रहित तल पर स्थित एक द्रव्यमान $M$ से जुड़ी है। यदि द्रव्यमान $M$ को क्षैतिज दिशा में विस्थापित कर दिया जाये तब दोलनों का आवर्तकाल होगा
$1200\, N\, m ^{-1}$ कमानी-स्थिरांक की कोई कमानी चित्र में दर्शाए अनुसार किसी क्षैतिज मेज से जड़ी है। कमानी के मुक्त सिरे से $3\, kg$ द्रव्यमान का कोई पिण्ड जुड़ा है । इस पिण्ड को एक ओर $2.0\, cm$ दूरी तक खींच कर मुक्त किया जाता है,
$(i)$ पिण्ड के दोलन की आवृत्ति,
$(ii)$ पिण्ड का अधिकतम त्वरण, तथा
$(iii)$ पिण्ड की अधिकतम चाल ज्ञात कीजिए
पाँच एक समान स्प्रिंगों के निम्न तीन संयोजन चित्र में उपयोग किया गया हैं। संयोजन (i) (ii) तथा (iii) में ऊध्र्वाधर दोलनों के आवर्तकाल का अनुपात होगा
एक $m$ द्रव्यमान की वस्तु श्रेणीक्रम में जुडी हुई ${k_1}$ एवं ${k_2}$ बल नियतांक की स्प्रिंगों से लटकी हुई है। वस्तु का दोलनकाल होगा
एक स्प्रिंग की स्वतंत्र लम्बाई $l$ तथा बल नियतांक $k$ है। इसे काटकर $l_{1}$ तथा $l_{2}$ स्वतंत्र लम्बाई की दो स्प्रिंगों में बाँटते है। $l_{1}= n l_{2}$ है, जहाँ $n$ एक पूर्णाक है। इनमें सम्बद्ध बल नियतांकों $k _{1}$ तथा $k _{2}$ का अनुपात, $k _{1} / k _{2}$ होगा।