अतिपरवलयों के शीर्षों, नाभियों के निर्देशांक, उत्केंद्रता और नाभिलंब जीवा की लंबाई ज्ञात कीजिए

$\frac{x^{2}}{16}-\frac{y^{2}}{9}=1$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The given equation is $\frac{x^{2}}{16}-\frac{y^{2}}{9}=1$ or $\frac{x^{2}}{4^{2}}-\frac{y^{2}}{3^{2}}=1$

On comparing this equation with the standard equation of hyperbola i.e., $\frac{ x ^{2}}{a^{2}}-\frac{y^{2}}{b^{2}}=1,$ we obtain $a=4$ and $b=3$.

We known that $a^{2}=b^{2}+c^{2}$

$\therefore c^{2}=4^{2}+3^{2}=25$

$\Rightarrow c=5$

Therefore,

The coordinates of the foci are $(±5,\,0)$

The coordinates of the vertices are $(±4,\,0)$

Eccentricity, $e=\frac{c}{a}=\frac{5}{4}$

Length of latus rectum $=\frac{2 b^{2}}{a}=\frac{2 \times 9}{4}=\frac{9}{2}$

Similar Questions

यदि किसी अतिपरवलय की उत्केन्द्रता तथा इसकी संयुग्मी की उत्केन्द्रता क्रमश:  $e$ तथा $e’$ हो, तो 

शांकवों $\frac{{{x^2}}}{{{a^2}}} - \frac{{{y^2}}}{{{b^2}}} = 1$ तथा $\frac{{{y^2}}}{{{a^2}}} - \frac{{{x^2}}}{{{b^2}}} = 1$ की उभयनिष्ठ स्पर्श रेखा का समीकरण है

माना $a$ तथा $b$ क्रमशः, एक अतिपरवलय जिसकी उत्केंद्रता समीकरण $9 e^{2}-18 e+5=0$ को संतुष्ट करती है, के अर्धअनुप्रस्थ अक्ष तथा अर्धसंयुग्मी अक्ष हैं। यदि $S(5,0)$ इस अतिपरवलय की एक नाभि तथा $5 x=9$ संगत नियन्ता (directrix) है, तो $a^{2}-b^{2}$ बराबर है

  • [JEE MAIN 2016]

एक अतिपरवलय का केंद्र मूल बिंदु पर है, तथा यह बिंदु $(4,2)$ से होकर जाता है और इसका अनुप्रस्थ (transverse) अक्ष, $x$-अक्ष के अनुदिश है जिसकी लम्बाई $4$ है। तो इस अतिपरवलय की उत्कें द्रता (eccentricity) है 

  • [JEE MAIN 2019]

एक अतिपरवलय की नाभियों के बीच की दूरी उसके शीर्षो के बीच की दूरी की दुगनी है और संयुग्मी अक्ष की लम्बाई $6$ है। अतिपरवलय की अक्षों को निर्देशांक अक्ष लेते हुये अतिपरवलय का समीकरण है