दो अंकों की उन सभी संख्याओं का योगफल ज्ञात कीजिए, जिनको $4$ से विभजित करने पर शेषफल $1$ हो।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The two-digit numbers, which when divided by $4,$ yield $1$ as remainder, are $13,17, \ldots 97$

This series forms an $A.P.$ with first term $13$ and common difference $4$

Let n be the number of terms of the $A.P.$

It is known that the $n^{th}$ term of an $A.P.$ is given by, $a_{n}=a+(n-1) d$

$\therefore 97=13+(n-1)(4)$

$\Rightarrow 4(n-1)=84$

$\Rightarrow n-1=21$

$\Rightarrow n=22$

Sum of n terms of an $A.P.$ is given by

$S_{n}=\frac{n}{2}[2 a+(n-1) d]$

$\therefore S_{22}=\frac{22}{2}[2(13)+(22-1)(4)]$

$=11[26+84]$

$=1210$

Thus, the required sum is $1210 .$

Similar Questions

चार संख्यायें समान्तर श्रेणी में हैं। यदि प्रथम तथा अंतिम पदों का योग $8$ है तथा दोनों मध्य पदों का गुणनफल $15$ है, तो श्रेणी की न्यूनतम संख्या होगी

यदि $m$ समान्तर श्रेणियों के $n$ पदों के योग क्रमश: ${S_1},\;{S_2},\;{S_3},$……${S_m}$ हैं और इनके प्रथम पद $1,\;2,\;3,$…..$,m$ और सार्वअन्तर क्रमश: $1,\;3,\;5,$……$2m - 1$ हों, तो ${S_1} + {S_2} + {S_3} + ....... + {S_m}$ का मान है

यदि ${a^2},\,{b^2},\,{c^2}$ समान्तर श्रेणी में हैं, तो $\frac{a}{{b + c}},\,\frac{b}{{c + a}},\,\frac{c}{{a + b}}$  होंगे  

यदि $A =\left\{1, a _1, a _2 \ldots \ldots a _{18}, 77\right\}$ पूर्णांको का एक समुच्चय है जिसमें $1 < a _1 < a _2 < \ldots . . < a _{18} < 77$ है। माना समुच्चय $A + A =\{ x + y : x , y \in A \}$ में ठीक $39$ अवयव है। तब $a_1+a_2+\ldots . .+a_{18}$ का मान होगा

  • [JEE MAIN 2022]

$a_{n}=(n-1)(2-n)(3+n)$ द्वारा परिभाषित अनुक्रम का $20$ वाँ पद क्या हैं ?