6.Permutation and Combination
hard

$5$ विभिन्न रंगों की गेंदों को तीन विभिन्न आकार के सन्दूकों में रखना है। प्रत्येक सन्दूक पाँचों गेंदों को रख सकता है। अत: हम इन गेंदों को सन्दूकों में कुल कितने प्रकार से रख सकते हैं, यदि कोई भी सन्दूक खाली न रहे

A

$50$

B

$100$

C

$150$

D

$200$

(IIT-1981)

Solution

माना संदूकों पर $A,\;B,\;C$ अंकित है। हमें देखना है कि कोई भी संदूक खाली न रहे एवं सभी $5$ गेंदें अन्दर रखनी हैं। अत: दो सम्भावनायें हैं।

$(i)$ किसी भी एक में  $3$ गेंदे एवं शेष में एक-एक

 $A$ $(1)$, $B$ $(1)$, $C$ $(3)$ =$^5{C_1}{.^4}{C_1}{.^3}{C_3} = 5\;.\;4\;.\;1 = 20$

यह कार्य तीन प्रकार से किया जा सकता है,

$\therefore $ कुल तरीके = $20 \times 3 = 60$ $(ii)$ किन्हीं दो में दो-दो एवं शेष में एक $A$ $(2)$, $B$ $(2)$, $C$ $(1)$

 = $^5{C_2}{.^3}{C_2}{.^1}{C_1} = 10 \times 3 \times 1 = 30$

यह भी तीन प्रकार से किया जा सकता है।

  $\therefore $ कुल प्रकार = $30 \times 3 = 90$.

  अत:, अभीष्ट कुल तरीके = $60 + 90 = 150$.

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.