किन्हीं तीन धनात्मक वास्तविक संख्याओं $a, b$ तथा $c$ के लिए $9\left(25 a^{2}+b^{2}\right)+25\left(c^{2}-3 a c\right)=15 b(3 a+c)$ है, तो:

  • [JEE MAIN 2017]
  • A

    $a,b,c$ गुणोत्तर श्रेढ़ी में हैं

  • B

    $b,c,a$ गुणोत्तर श्रेढ़ी में हैं

  • C

    $b,c,a$ समांतर श्रेढ़ी में हैं

  • D

    $a,b,c$ समांतर श्रेढ़ी में हैं

Similar Questions

निम्नलिखित अनुक्रम में वांधित पद ज्ञात कीजिए, जिनका $n$ वाँ पर दिया गया है

$a_{n}=\frac{n(n-2)}{n+3} ; a_{20}$

धनपूर्णांक के $5-$ टुपल्स $(tuples)$ $(a, b, c, d, e)$, इस प्रकार हैं कि

$I$. $a, b, c, d, e$ उत्तल पंचकोण $(Convex\,pentagon)$ के डिग्री में कोणों के माप हैं ।

$II$. $a \leq b \leq c \leq d \leq e$

$III$. $a, b, c, d, e$ अंकगणितीय श्रेढ़ी मे हैं ।

ऐसे कितने $5-$ टुपल्स सभव है ?

  • [KVPY 2017]

दर्शाइए कि किसी समांतर श्रेणी के $(m+n)$ वें तथा $(m-n)$ वें पदों का योग $m$ वें पद का दुगुना है।

एक निर्माता घोषित करता है कि उसकी मशीन जिसका मूल्य $15625$ रुपये है, हर वर्ष $20 \%$ की दर से उसका अवमूल्यन होता है। $5$ वर्ष बाद मशीन का अनुमानित मूल्य ज्ञात कीजिए।

श्रेणी $101 + 99 + 97 + ..... + 47$ में पदों की संख्या है