यदि किसी समांतर श्रेणी $25,22,19, \ldots$ के कुछ पदों का योगफल $116$ है तो अंतिम पद ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let the sum of $n$ terms of the given $A.P.$ be $116$

$S_{n}=\frac{n}{2}[2 a+(n-1) d]$

Here, $a=25$ and $d=22-25=-3$

$\therefore S_{n}=\frac{n}{2}[2 \times 25+(n-1)(-3)]$

$\Rightarrow 116=\frac{n}{2}[50-3 n+3]$

$\Rightarrow 232=n(53-3 n)=53 n-3 n^{2}$

$\Rightarrow 3 n^{2}-53 n+232=0$

$\Rightarrow 3 n^{2}-24 n-29 n+232=0$

$\Rightarrow 3 n(n-8)-29(n-8)=0$

$\Rightarrow(n-8)(3 n-29)=0$

$\Rightarrow n=8$ or $n=\frac{29}{3}$

Howerer, $n$ cannot be equal to $\frac{29}{3}$ therefore, $n=8$

$\therefore a_{8}=$ Last term $=a+(n-1) d=25+(8-1)(-3)$

$=25+(7)(-3)=25-21$

$=4$

Thus, the last term of the $A.P.$ is $4.$

Similar Questions

यदि ${a^{1/x}} = {b^{1/y}} = {c^{1/z}}$ और $a,\;b,\;c$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं, तो $x, y$और $z$  होंगे       

  • [IIT 1969]

किसी समांतर श्रेणी का $p$ वाँ, $q$ वाँ $r$ वाँ पद क्रमशः $a, b, c$ हैं, तो सिद्ध कीजिए

$(q-r) a+(r-p) b+(p-q) c=0$

यदि किसी समकोण त्रिभुज की भुजायें समान्तर श्रेणी में हों, तो भुजायें समानुपाती होंगी  

यदि एक समान्तर श्रेढ़ी के प्रथम तीन पदों का योगफल तथा गुणनफल क्रमशः $33$ तथा $1155$ है, तो इसके $11$ वें पद का एक मान है 

  • [JEE MAIN 2019]

समीकरण $(x + 1) + (x + 4) + (x + 7) + ......... + (x + 28) = 155$ के लिए $x$ का मान है