- Home
- Standard 11
- Physics
1.Units, Dimensions and Measurement
medium
नीचे दो कथन दिए गए हैं : इनमें से एक 'अभिकथन (A)' द्वारा एवं दूसरा 'कारण (R)' द्वारा निरूपित है।
अभिकथन $(A)$ : किसी द्रव की बूँद के दोलन का आवर्तकाल, पृष्ठ तनाव $( S )$ पर निर्भर करता है। यदि द्रव का घनत्व $\rho$ एवं बूँद की त्रिज्या $r$ तो $T$ $= k \sqrt{ pr ^3 / s }$ विमाओं के अनुसार सही है। जहाँ $K$ विमाविहीन है।
कारण $(R)$ : विमीय विश्लेषण करने पर, हमें $R.H.S.$ (दाहिनी हाथ की तरफ) पर, समय की विमा से अलग विमा प्राप्त होती है।
उपरोक्त कथनों के आधार पर, नीचे दिए गए विकल्पों में से सही उत्तर चुनें
A$(A)$ और $( R )$ दोनों सत्य है, एवं $( R ),( A )$ की सही व्याख्या है।
B$(A)$ और $( R )$ दोनों सत्य हैं, किन्तु $(R), (A)$ की सही व्याख्या नहीं है।
C$( A )$ सत्य है किन्तु $( R )$ असत्य है।
D$( A )$ असत्य है किन्तु $( R )$ सत्य है।
(JEE MAIN-2022)
Solution
$T=k \sqrt{\frac{\rho r^{3}}{s^{3 / 2}}}$
Dimensions of $RHS =\frac{\left[ M ^{1 / 2} L ^{-3 / 2}\right]\left[ L ^{3 / 2}\right]}{\left[ MT ^{-2}\right]^{3 / 4}}= M ^{1 / 3} L ^{0} T ^{3 / 2}$
Dimensions of L.H.S $\neq$ Dimensions of R.H.S
$\therefore$ option (D)
Dimensions of $RHS =\frac{\left[ M ^{1 / 2} L ^{-3 / 2}\right]\left[ L ^{3 / 2}\right]}{\left[ MT ^{-2}\right]^{3 / 4}}= M ^{1 / 3} L ^{0} T ^{3 / 2}$
Dimensions of L.H.S $\neq$ Dimensions of R.H.S
$\therefore$ option (D)
Standard 11
Physics
Similar Questions
medium