यदि बल $(F)$, लम्बाई $(L)$ तथा समय $(T)$ को मूल-मात्रक माना जाये तो द्रव्यमान का विमीय सूत्र होगा

  • A

    $F{L^{ - 1}}{T^2}$

  • B

    $F{L^{ - 1}}{T^{ - 2}}$

  • C

    $F{L^{ - 1}}{T^{ - 1}}$

  • D

    $F{L^2}{T^2}$

Similar Questions

यदि किसी भौतिक राशि की विमाएँ $M ^{ a } L ^{ b } T ^{ c }$ से सूचित की गई हों तो यह

  • [AIPMT 2009]

यहाँ दो कथन दिये गये है। पहला कथन $A$ है और दूसरा कारण $R$ है।
कथन $A$ : दाब $( P )$ तथा समय $( t )$ के गुणनफल की विमा, श्यानता गुणांक की विमा के समान होती है।
कारण $R:$ श्यानता गुणांक $=$ बल $/$ वेग प्रवणता 
प्रश्न: निम्न विकल्प में सही का चयन कीजिए-

  • [JEE MAIN 2022]

एक वास्तविक गैस का समीकरण

$\left(\mathrm{P}+\frac{\mathrm{a}}{\mathrm{V}^2}\right)(\mathrm{V}-\mathrm{b})=\mathrm{RT}$ द्वारा दिया गया है, जहाँ

$\mathrm{P}, \mathrm{V}$ तथा $\mathrm{T}$ क्रमशः दाब, आयतन तथा तांपमान है

एवं $\mathrm{R}$ सार्वत्रिक गैस नियतांक है। $\frac{\mathrm{a}}{\mathrm{b}^2}$ की विमा किसके समतुल्य है ?

  • [JEE MAIN 2024]

$M{L^2}{T^{ - 1}}$ किसकी विमा है

${\mu _0}$ तथा ${\varepsilon _0}$ क्रमश: मुक्त आकाश की चुम्बकशीलता एवं विद्युतशीलता हैं। ${\mu _0}{\varepsilon _0}$ की विमायें होंगी