दी गई घटनाएँ $A$ और $B$ ऐसी हैं $,$ जहाँ $P ( A )=\frac{1}{4}, P ( B )=\frac{1}{2}$ और $P ( A \cap B )=\frac{1}{8}$ तब $P ( A -$ नहीं और $B$ -नहीं $)$ ज्ञात कीजिए।
It is given that, $\mathrm{P}(\mathrm{A}) \frac{1}{4}$ and $\mathrm{P}(\mathrm{A} \cap \mathrm{B})=\frac{1}{8}$
$\mathrm{P}$ $($ not on $\mathrm{A} $ and not on $\mathrm{B})$ $=\mathrm{P}\left(\mathrm{A}^{\prime} \cap \mathrm{B^{\prime}}\right)$
$\mathrm{P}$ $($ not on $\mathrm{A} $ and not on $\mathrm{B})$ $=\mathrm{P}\left((\mathrm{A}^{\prime} \cup \mathrm{B})\right)$ $\left[A^{\prime} \cap B^{\prime}=(A \cup B)^{\prime}\right]$
$=1-P(A \cup B)$
$=1-[P(A)+P(B)-P(A \cap B)]$
$=1-\frac{5}{8}$
$=\frac{3}{8}$
$12$ टिकट जिन पर $1, 2, 3......12$ अंकित है। एक टिकट यदृच्छया निकाला जाता है तो संख्या को $2$ या $3$ का गुणज होने की प्रायिकता है
$52$ ताश की गड्डी में से एक पत्ता चुना जाता है, इसके बादशाह या हुकुम का पत्ता होने की प्रायिकता है
एक कक्षा के $60$ विद्यार्थियों में से $30$ ने एन. सी. सी. ( $NCC$ ), $32$ ने एन. एस. एस. $(NSS)$ और $24$ ने दोनों को चुना है। यदि इनमें से एक विद्यार्थी यादृच्छया चुना गया है तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि
विद्यार्थी ने न तो एन.सी.सी. और न ही एन.एस.एस. को चुना है।
यदि $A$ व $B$ दो घटनायें इस प्रकार हैं कि $P(A) = \frac{1}{2}$ व $P(B) = 2/3,$ तो
माना दो घटनायें $A$ व $B$ इस प्रकार हैं कि $P\,(A) = 0.3$ एवं $P\,(A \cup B) = 0.8$ यदि $A$ व $B$ स्वतंत्र घटनायें हैं तो $P(B)$ का मान है