यदि $E$ और $F$ घटनाएँ इस प्रकार हैं कि $P ( E )=\frac{1}{4}, P ( F )=\frac{1}{2}$ और $P ( E$ और $F )=\frac{1}{8},$ तो ज्ञात कीजिए $P ( E -$ नहीं और $F-$ नहीं)।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Here, $P ( E )=\frac{1}{4}$, $P ( F )=\frac{1}{2},$ and $P ( E $ and $F )=\frac{1}{8}$

From $P ( E$ or $F )= P (E \cup F)=\frac{5}{8}$

We have $( E \cup F ) ^{\prime}=\left( E ^{\prime} \cap F ^{\prime}\right)$     $[$ By De Morgan's law $]$ 

$\therefore  $ $( E ^{\prime} \cap F^{\prime})= P ( E \cup F ) ^{\prime}$

Now, $P ( E \cap F )^{\prime} =1- P ( E \cup F )$ $=1-\frac{5}{8}=\frac{3}{8}$

$\therefore $ $P(E^{\prime} \cap F^{\prime})=\frac{3}{8}$

Thus, $P($ not $E$ not  $F)=\frac{3}{8}$

Similar Questions

यदि ${A_1},\,{A_2},...{A_n}$ कोई $n$ घटनायें हैं, तो

एक अनभिनत (unbiased) पासे को दो बार उछाला गया। मान लें $A$ घटना 'पहली उछाल पर विषम संख्या प्राप्त होना' और $B$ घटना 'द्वितीय उछाल पर विषम संख्या प्राप्त होना ' दर्शाते हैं। घटनाओं $A$ और $B$ के स्वातंत्र्य का परीक्षण कीजिए।

एक प्रश्न को तीन विद्यार्थियों के द्वारा हल करने की प्रायिकता क्रमश: $\frac{1}{2},\,\,\frac{1}{4},\,\,\frac{1}{6}$ है, तब प्रश्न हल हो जायेगा, इस बात की प्रायिकता होगी

$A$ और $B$ दो घटनाएँ इस प्रकार हैं कि $P ( A )=0.54, P ( B )=0.69$ और $P ( A \cap B )=0.35 .$
ज्ञात कीजिए

$P \left( A ^{\prime} \cap B ^{\prime}\right)$

दो पांसे फेंके जाते हैं। यदि पहले पांसे पर $5$ आता हो, तो दोनों पांसों पर आने वाले अंकों का योग $11$ होने की प्रायिकता है