यदि $p, q, r$ गुणोत्तर श्रेणी में हैं तथा समीकरणों $p x^{2}+2 q x+r=0$ और $d x^{2}+2 e x+f=0$ एक उभयनिष्ठ मूल रखते हों, तो दर्शाइए कि $\frac{d}{p}, \frac{e}{q}, \frac{f}{r}$ समांतर श्रेणी में हैं।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The equation $p x^{2}+2 q x+r=0$ has roots given by

$x=\frac{-2 q \pm \sqrt{4 q^{2}-4 r p}}{2 p}$

since $p, q, r$ are in $G.P.$ $q^{2}=p r .$ Thus $x=\frac{-q}{p}$ but $\frac{-q}{p}$ is also root of ${d{x^2} + 2ex + f = 0}$ (Why ?). Therefore

$d\left(\frac{-q}{p}\right)^{2}+2 e\left(\frac{-q}{p}\right)+f=0$

or    $d q^{2}-2 e q p+f p^{2}=0$         .........$(1)$

Dividing $(1)$ by $pq^{2}$ and using $q^{2}=$ $pr,$ we get

$\frac{d}{p}-\frac{2 e}{q}+\frac{f p}{p r}=0,$ or $\quad \frac{2 e}{q}=\frac{d}{p}+\frac{f}{r}$

Hence      $\frac{d}{p}, \frac{e}{q}, \frac{f}{r}$ are in $A.P.$

Similar Questions

यदि  समान्तर श्रेणी के सभी पदों का वर्ग किया जाए, तो नई श्रेणी होगी

यदि $a$ व $b$ के बीच हरात्मक माध्य व गुणोत्तर माध्य का अनुपात $4:5$ है, तो दोनों संख्याओं का अनुपात है

  • [IIT 1992]

माना कि $i=1,2, \ldots, 101$ के लिए $b_i>1$ है। मान लीजिए कि $\log _e b_1, \log _e b_2, \ldots, \log _e b_{101}$ सार्वअंतर (common difference) $\log _e 2$ वाली समांतर श्रेणी ($A.P$.) में हैं। मान लीजिये कि $a_1, a_2, \ldots, a_{101}$ समांतर श्रेणी में इस प्रकार हैं कि $a_1=b_1$ तथा $a_{51}=b_{51}$. यदि $t=b_1+b_2+\cdots+b_{51}$ तथा $s=a_1+a_2+\cdots+a_{51}$ हैं, तब

  • [IIT 2016]

तीन धनात्मक संख्याएं बढ़ती गुणोत्तर श्रेढ़ी में हैं। यदि इस गुणोत्तर श्रेढी की बीच वाली संख्या दुगुनी कर दो जाए, तो नई बनी संख्याएं समांतर श्रेढ़ी में हो जाती हैं। गुणोत्तर श्रेढ़ी का सार्वअनुपात है:

  • [JEE MAIN 2014]

यदि किसी समान्तर श्रेणी में $(m + 1)$ वाँ, $(n + 1)$ वाँ तथा $(r + 1)$ वाँ पद गुणोत्तर श्रेणी में हों तथा संख्यायें $m,\;n,\;r$ हरात्मक श्रेणी में हों, तब समान्तर श्रेणी के सार्वान्तर तथा प्रथम पद का अनुपात होगा