यदि ${a_1},\,{a_2},....,{a_{n + 1}}$ समांतर श्रेणी में हों, तो $\frac{1}{{{a_1}{a_2}}} + \frac{1}{{{a_2}{a_3}}} + ..... + \frac{1}{{{a_n}{a_{n + 1}}}}$ का मान होगा
$\frac{{n - 1}}{{{a_1}{a_{n + 1}}}}$
$\frac{1}{{{a_1}{a_{n + 1}}}}$
$\frac{{n + 1}}{{{a_1}{a_{n + 1}}}}$
$\frac{n}{{{a_1}{a_{n + 1}}}}$
माना कि $X$ समान्तर श्रेणी (arithmetic progression) $1, 6, 11, ...$ के प्रथम $2018$ पदों का समुच्चय (set) है, और $Y$ समान्तर श्रेणी $9,16,23, \ldots$ के प्रथम $2018$ पदों का समुच्चय है। तब समुच्चय $X \cup Y$ में अवयवों (elements) की संख्या है................|
यदि किसी श्रेणी के प्रथम $n$ पदों का योगफल $5{n^2} + 2n$ हो, तो उसका द्वितीय पद है|
यदि श्रेणी $\sqrt{3}+\sqrt{75}+\sqrt{243}+\sqrt{507}+\ldots$ के प्रथम $n$ पदों का योग $435 \sqrt{3}$ है, तो $n$ बराबर है
किसी बहुभुज के अन्त: कोण समान्तर श्रेणी में हैं। यदि सबसे छोटा कोण ${120^o}$ और सार्वअन्तर $5^o$ है, तो भुजाओं की संख्या होगी
यदि $a,\,b,\,c$ समांतर श्रेणी में हों, तो $(a + 2b - c)$ $(2b + c - a)$ $(c + a - b)$ =