यदि इलेक्ट्रॉन-आवेश $e$, इलेक्ट्रॉन-द्रव्यमान $m$, निर्वात् में प्रकाश के वेग $c$ तथा प्लाँक स्थिरांक $h$, को मूल राशियाँ मान लिया जाय तो, निर्वात् की चुम्बकशीलता $\mu_{0}$ का मात्रक होगा :

  • [JEE MAIN 2015]
  • A

    $\left( {\frac{h}{{m{e^2}}}} \right)$

  • B

    $\left( {\frac{{hc}}{{m{e^2}}}} \right)$

  • C

    $\left( {\frac{h}{{c{e^2}}}} \right)$

  • D

    $\left( {\frac{{m{c^2}}}{{h{e^2}}}} \right)$

Similar Questions

निम्नलिखित में से कौनसी भौतिक राशियों के युग्म की विमायें समान है

प्लांक स्थिरांक एवं जड़त्व-आघूर्ण की विमा का अनुपात किस राशि की विमा के तुल्य है

  • [AIPMT 2005]

$CR$ की विमा किसके तुल्य है

  • [AIIMS 1999]

प्लांक नियतांक तथा कोणीय संवेग की विमायें क्रमश: होंगी

भौतिक राशि जिसका, दाब के समान ही विमीय सत्र है, वह है:

  • [NEET 2022]