यदि दीर्घवृत्त $4 x ^{2}+ y ^{2}=8$ के बिन्दुओं $(1,2)$ तथा $( a , b )$ पर खींची गई स्पर्श रेखाएँ परस्पर लम्बवत् है, तो $a ^{2}$ बराबर है 

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    $\frac{2}{{17}}$

  • B

    $\frac{4}{{17}}$

  • C

    $\frac{64}{{17}}$

  • D

    $\frac{128}{{17}}$

Similar Questions

माना परवलय $y ^{2}=4 x -20$ के बिन्दु $(6,2)$ पर स्पर्श रेखा $L$ है। यदि $L$, दीर्घवत्त $\frac{ x ^{2}}{2}+\frac{ y ^{2}}{ b }=1$ की भी एक स्पर्श रेखा है, तो $b$ का मान बराबर है

  • [JEE MAIN 2021]

उस दीर्घवृत्त, जिसके अक्ष निर्देशांक अक्ष है, जो बिन्दु $(-3,1)$ से होकर जाता है तथा जिसकी उत्केन्द्रता $\sqrt{\frac{2}{5}}$ है, का समीकरण है:

  • [AIEEE 2011]

यदि वक्र $\frac{x^{2}}{a}+\frac{y^{2}}{b}=1$ तथा $\frac{x^{2}}{c}+\frac{y^{2}}{d}=1$ एक दूसरे को $90^{\circ}$ के कोण पर काटते है, तो निम्न में से कौन सा संबंध सत्य है?

  • [JEE MAIN 2021]

उस दीर्घवृत्त का समीकरण, जिसकी एक नाभि $(4,0)$ है एवं उत्केन्द्रता $\frac{4}{5}$  है, होगा  

दीर्घवृत्त, जिसका केन्द्र मूलबिन्दु पर है, की उत्केन्द्रता $\frac{1}{2}$ है। यदि एक नियता $x = 4$ है तब दीर्घवृत्त का समीकरण है

  • [AIEEE 2004]