किसी शहर में, $25 \%$ परिवारों के पास फोन है तथा $15 \%$ के पास कार है ; $65 \%$ परिवारों के पास नो फोन है और न ही कार है, तथा $2,000$ परिवारों के पास फोन तथा कार दोनों हैं। निम्न तीन कथनों पर विचार कीजिए

$(a)$ $5 \%$ परिवारों के पास कार तथा फोन दोनों हैं।

$(b)$ $35 \%$ परिवारों के पास या तो कार है या फोन है।

$(c)$ शहर में $40,000$ परिवार रहते हैं। तो,

  • [JEE MAIN 2015]
  • A

    केवल $( a )$ तथा $( c )$ सही हैं।

  • B

    केवल $(b)$ तथा $( c )$ सही हैं।

  • C

    $(a), (b)$ तथा $(c)$ सभी सही हैं।

  • D

    केवल $(a)$ तथा $(b)$ सही हैं।

Similar Questions

एक निश्चित स्कूल में, $74 %$ छात्र क्रिकेट पसंद करते हैं, $76 %$ छात्र फुटबॉल पसंद करते हैं और $82 %$ टेनिस पसंद करते हैं। तब, कम से कम $......%$ छात्रों को तीनों खेलों की पसंद है।

  • [KVPY 2009]

एक कक्षा के $100 $ छात्रों में से $55 $ गणित में,$67 $ भौतिकी में उत्तीर्ण हुए, तब केवल भौतिकी में उत्तीर्ण हुए छात्रों की संख्या होगी

किसी नगर की जनसंख्या का $20 \%$  कार से यात्रा करते हैं, $50 \%$ बस से तथा $ 10 \%$  कार और बस दोनों से यात्रा करते है, तो कार अथवा बस से यात्रा करने वालों की संख्या ....$\%$ होगी

$200$ व्यक्ति किसी चर्म रोग से पीड़ित हैं, इनमें $120$ व्यक्ति रसायन $C _{1}, 50$ व्यक्ति रसायन $C _{2}$, और $30$ व्यक्ति रसायन $C _{1}$ और $C _{2}$ दोनों ही से प्रभावित हुए हैं, तो ऐसे व्यक्तियों की संख्या ज्ञात कीजिए जो प्रभावित हुए हों

रसायन $C_{1}$ अथवा रसायन $C _{2}$ से प्रभावित हए हैं।

गणित की एक परीक्षा में लड़कों का औसत प्राप्तांक $x \%$ है तथा लड़कियों का औसत प्रापांक $y \%$ है जहाँ $x \neq y$ | यदि सभी विद्यार्थियों का औसत प्राम्नांक ${ }^2 \%$ है, तब लड़कियों की संख्या तथा कुल विद्यार्थियों की संख्या का अनुपात है

  • [KVPY 2017]