एक कक्षा के $60$ विद्यार्थियों में से $30$ ने एन. सी. सी. ( $NCC$ ), $32$ ने एन. एस. एस. $(NSS)$ और $24$ ने दोनों को चुना है। यदि इनमें से एक विद्यार्थी यादृच्छया चुना गया है तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि

विद्यार्थी ने न तो एन.सी.सी. और न ही एन.एस.एस. को चुना है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let $A$ be the event in which the selected student has opted for $NCC$ and $B$ be the event in which the selected student has opted for $NSS$.

Total number of students $=60$

Number of students who have opted for $NCC =30$

$\therefore $ $P(A)=\frac{30}{60}=\frac{1}{2}$

Number of students who have opted for $NSS =32$

$\therefore $ $P(B)=\frac{32}{60}=\frac{8}{15}$

Number of students who have opted for both $NCC$ and $NSS = 24$

$\therefore $ $P ( A$ and $B )=\frac{24}{60}=\frac{2}{5}$

$P ($ not $A$ and not $B)$

$= P(A ^{\prime}$ and  $B ^{\prime})$

$= P \left( A^{\prime} \cap B ^{\prime}\right)$

$= P ( A \cup B )^{\prime}$       $[( A^{\prime} \cap B )=( A \cup B )^{\prime}$  by De Morgan's law $)]$

$=1- P ( A \cup B )$

$=1- P ( A$ or $B )$

$=1-\frac{19}{30}$

$=\frac{11}{30}$

Thus, the probability that the selected students has neither opted for $NCC$ nor $NSS$ is $\frac{11}{30}$

Similar Questions

यदि $X$ के परीक्षा में फेल होने की प्रायिकता $0.3$ तथा $Y$ के फेल होने की प्रायिकता $0.2$ हो, तो या तो $X$ या $Y$ के फेल होने की प्रायिकता है

  • [IIT 1989]

पूर्णांकों $1,2,3, \ldots, 50$ से एक पूर्णांक यादृच्छया चुना जाता है। चुने गए पूर्णांक के $4,6$ तथा $7$ में से कम से कम एक के गुणज होने की प्रायिकता है

  • [JEE MAIN 2024]

चार व्यक्तियों के एक लक्ष्य पर ठीक प्रकार से प्रहार करने की प्रायिकताए क्रमश: $\frac{1}{2} \cdot \frac{1}{3}, \frac{1}{4}$ तथा $\frac{1}{8}$ हैं। यदि सभी इस लक्ष्य पर स्वतंत्र रूप से प्रहार करते हैं, तो लक्ष्य पर आघात होने की प्रायिकता है :

  • [JEE MAIN 2019]

यदि प्रथम $100$ धनात्मक पूर्णांकों से एक पूर्णांक यदृच्छया चुना जाये तो उसके $4$ या $6$ का गुणज होने की प्रायिकता है

तीन व्यक्ति $P, Q$ तथा $R$ स्वतंत्र रूप से एक निशाने को भेदने का प्रयास करते हैं। यदि उनके निशाने को भेद पाने की प्रायिकताएं क्रमशः $\frac{3}{4}, \frac{1}{2}$ तथा $\frac{5}{8}$ हैं, तो $P$ अथवा $Q$ के निशाना भेद पाने परन्तु $R$ के निशाना न भेद पाने की प्रायिकता है 

  • [JEE MAIN 2013]