एक कक्षा के $60$ विद्यार्थियों में से $30$ ने एन. सी. सी. ( $NCC$ ), $32$ ने एन. एस. एस. $(NSS)$ और $24$ ने दोनों को चुना है। यदि इनमें से एक विद्यार्थी यादृच्छया चुना गया है तो प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि
विद्यार्थी ने न तो एन.सी.सी. और न ही एन.एस.एस. को चुना है।
Let $A$ be the event in which the selected student has opted for $NCC$ and $B$ be the event in which the selected student has opted for $NSS$.
Total number of students $=60$
Number of students who have opted for $NCC =30$
$\therefore $ $P(A)=\frac{30}{60}=\frac{1}{2}$
Number of students who have opted for $NSS =32$
$\therefore $ $P(B)=\frac{32}{60}=\frac{8}{15}$
Number of students who have opted for both $NCC$ and $NSS = 24$
$\therefore $ $P ( A$ and $B )=\frac{24}{60}=\frac{2}{5}$
$P ($ not $A$ and not $B)$
$= P(A ^{\prime}$ and $B ^{\prime})$
$= P \left( A^{\prime} \cap B ^{\prime}\right)$
$= P ( A \cup B )^{\prime}$ $[( A^{\prime} \cap B )=( A \cup B )^{\prime}$ by De Morgan's law $)]$
$=1- P ( A \cup B )$
$=1- P ( A$ or $B )$
$=1-\frac{19}{30}$
$=\frac{11}{30}$
Thus, the probability that the selected students has neither opted for $NCC$ nor $NSS$ is $\frac{11}{30}$
यदि $P(A) = P(B) = x$ तथा $P(A \cap B) = P(A' \cap B') = \frac{1}{3}$ हो, तो $x = $
एक ताश की गड्डी से एक पत्ता निकाला जाता है, उसके बेगम या पान का पत्ता होने की प्रायिकता है
तीन परस्पर अपवर्जी घटनाओं की प्रायिकताएँ $\frac{2}{3} , \frac{1}{4}$ तथा $\frac{1}{6}$ हैं यह कथन है
यदि $A$ और $B$ दो घटनायें हैं, तब $P(\bar A \cap B) = $
घटनाएँ $E$ और $F$ इस प्रकार हैं कि $P ( E-$ नहीं और $F -$ नहीं $)=0.25,$ बताइए कि $E$ और $F$ परस्पर अपवर्जी हैं या नहीं ?