माना दो धन संख्याओं $a$ तथा $b$ का गुणोत्तर माध्य $G$ है तथा $\frac{1}{ a }$ तथा $\frac{1}{ b }$ का समान्तर माध्य $M$ है। यदि $\frac{1}{ M }: G =4: 5$ है, तो $a : b$ हो सकते हैं

  • [JEE MAIN 2014]
  • A

    $1:4$

  • B

    $1:2$

  • C

    $2:3$

  • D

    $3:4$

Similar Questions

दो धनात्मक सखंयाओं $a, b$ के लिए, यदि $a, b$ तथा $\frac{1}{18}$ एक गुणोत्तर श्रेढ़ी में है और $\frac{1}{\mathrm{a}}, 10$ तथा $\frac{1}{\mathrm{~b}}$ एक समांतर श्रेढ़ी में है, तो $16 a+12 b$ बराबर है__________. 

  • [JEE MAIN 2023]

यदि $a,\;b,\;c$ समान्तर श्रेणी में हों, तो $\frac{a}{{bc}},\;\frac{1}{c},\;\frac{2}{b}$ होंगे

यदि दो विभिन्न वास्तविक संख्याओं $l$ तथा $n(l, n>1)$ का समांतर माध्य $(A.M.) \,m$ है और $l$ तथा $n$ के बीच तीन गुणोत्तर माध्य $(G.M.) G _{1}, G _{2}$ तथा $G _{3}$ हैं, तो $G_{1}^{4}+2 G_{2}^{4}+G_{3}^{4}$ बराबर है

  • [JEE MAIN 2015]

यदि $a$ और $b$ कोई दो भिन्न धनात्मक वास्तविक संख्याएँ हैं, तो निम्न में से कौन सा कथन सत्य है

यदि तीन असमान संख्यायें $p,\;q,\;r$ हरात्मक श्रेणी में हों व इनके वर्ग समान्तर श्रेणी में हों, तब अनुपात $p:q:r$ है