मान लीजिए कि $XY$ -तल में स्थित समस्त रेखाओं का समुच्चय $L$ है और $L$ में $R =\left\{\left( L _{1}, L \right)\right.$ : $L_1$, समान्तर है $L_2$, के $\}$ द्वारा परिभाषित संबंध $R$ है। सिद्ध कीजिए कि $R$ एक तुल्यता संबंध है। रेखा $y=2 x+4$ से संबधित समस्त रेखाओं का समुच्चय ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$R =\{\left( L _{1}, L _{2}\right):$ L1 is parallel to $L _{2}\}$

$R$ is reflexive as any line $L_1$ is parallel to itself i.e., $ (L_{1},\, L _{1})\, \in R$

Now, let $\left( L _{1}, \,L _{2}\right) \in R$

$\Rightarrow L _{1}$ is parallel to $L _{2}\, \Rightarrow \,L _{2}$ is parallel to $L _{1}$.

$\Rightarrow \left( L _{2}, \,L _{1}\right) \in R$

$\therefore \,R$ is symmetric.

Now, let $\left( L _{1}, \,L _{2}\right),\,\left( L _{2}, \,L _{3}\right) \in R$

$\Rightarrow L _{1}$ is parallel to $L_2$. Also, $L_2$ is parallel to $L_3$.

$\Rightarrow L _{1}$ is parallel to $L _{3}$

$\therefore R$ is transitive.

Hence, $R$ is an equivalence relation.

The set of all lines related to the line $y=2 x+4$ is the set of all lines that are parallel to the line $y=$ $2 x+4$

Slope of line $y=2 x+4$ is $m=2$

It is known that parallel lines have the same slopes.

The line parallel to the given line is of the form $y=2 x+c,$ where $c \in R$

Hence, the set of all lines related to the given line is given by $y=2 x+c,$ where $c \in R$

Similar Questions

निर्थारित कीजिए कि क्या निम्नलिखित संबंधों में से प्रत्येक स्वतुल्य, सममित तथा संक्रामक हैं :

किसी विशेष समय पर किसी नगर के निवासियों के समुच्चय में निम्नलिखित संबंध $R.$

$R =\{(x, y): x$ तथा $y$ एक ही स्थान पर कार्य करते हैं$\}$

मान लीजिए कि $A =\{1,2,3\}$ है। तब सिद्ध कीजिए कि ऐसे संबंधों की संख्या चार है, जिनमें $( 1,2)$ तथा $(2,3)$ हैं और जो स्वतुल्य तथा संक्रामक तो हैं किंतु सममित नहीं हैं।

माना $\mathrm{A}=\{1,2,3,4\}$ तथा $\mathrm{A}$ पर एक संबंध $\mathrm{R}=\{(1,2),(2,3),(1,4)\}$ है। माना $\mathrm{A}$ पर एक तुल्यता संबंध $\mathrm{S}$ है, $\mathrm{R} \subset \mathrm{S}$ है तथा $\mathrm{S}$ में अवयवों की संख्या $\mathrm{n}$ का निम्नतम मान है ...............

  • [JEE MAIN 2024]

माना $X $ समुच्चयों का पकिवार है तथा $R, X$  पर $ “A, B $ से  विसंघित है” द्वारा परिभाषित संबंध है, तब $R $ है

माना $L$  यूक्लीडियन तल में सभी सरल रेखाओं का समुच्चय है, दो रेखायें ${l_1}$ तथा ${l_2}$ संबंध $R$ से संबंधित यदि और केवल यदि ${l_1}$, ${l_2}$ के समांतर है, तब संबंध $R$ है