माना अन्तराल $(-2,2)$ में $f$ तथा $g$ दो बार अवकलनीय समफलन इस प्रकार है कि $f\left(\frac{1}{4}\right)=0, f\left(\frac{1}{2}\right)=0, f(1)=1$ तथा $g\left(\frac{3}{4}\right)=0, g(1)=2$ है। तब अन्तराल $(-2,2)$ में $f$ (x) $g ^{\prime \prime}( x )+ f ^{\prime}( x ) g ^{\prime}( x )=0$ के हलों की न्यूनतम संख्या है।

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    $0$

  • B

    $2$

  • C

    $4$

  • D

    $6$

Similar Questions

यदि $f ^{\prime} G \left(\frac{4}{3}\right)=0$, के साथ फलन $f(x)=x^{3}-a x^{2}+b x-4, x \in[1,2]$ के लिए रोले का प्रमेय लागू होता है, तो क्रमित युग्म $( a , b )$ बराबर है

  • [JEE MAIN 2021]

फलन $f(x)=x^{2}+2 x-8, x \in[-4,2]$ के लिए रोले के प्रमेय को सत्यापित कीजिए।

माना $f(x) = \left\{ {\begin{array}{*{20}{c}}
  {{x^2}\ln x,\,x > 0} \\ 
  {0,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,\,x = 0} 
\end{array}} \right\}$, तब $x \in [0,1]$ के लिए  $ f$  पर रोले की प्रमेय मान्य है, यदि $\alpha = $

  • [IIT 2004]

अंतराल $[2,4]$ में फलन $f(x)=x^{2}$ के लिए माध्यमान प्रमेय को सत्यापित कीजिए।

फलन $f(x) = {e^x},a = 0,b = 1$ के लिए मध्यमान प्रमेय में  $c$ का मान होगा