माना $f, g: N -\{1\} \rightarrow N , f(a)=\alpha$, जहाँ उन अभाज्य संख्याओं $p$, जिनके लिए $p ^\alpha$, $a$ को विभाजित करता है, की घातों में $\alpha$ अधिकतम है तथा $g(a)=a+1$, सभी $a \in N -\{1\}$ के लिए, द्वारा परिभाषित हैं। तब फलन $f+ g$

  • [JEE MAIN 2022]
  • A

    एकैकी है परन्तु आन्छादक नहीं है

  • B

    आन्छादक है परन्तु एकैकी नहीं है।

  • C

    एकैकी तथा आच्छादक दोनों है

  • D

    न तो एकैकी है न ही आन्छादक है

Similar Questions

फलन $f(x){ = ^{7 - x}}{\kern 1pt} {P_{x - 3}}$ का परिसर है

  • [AIEEE 2004]

फलन $f(x)=\log _{\sqrt{5}}(3+\cos \left(\frac{3 \pi}{4}+x\right)+\cos \left(\frac{\pi}{4}+x\right)+\cos \left(\frac{\pi}{4}-x\right)$

$-\cos \left(\frac{3 \pi}{4}-x\right))$ का परिसर है

  • [JEE MAIN 2021]

एक वास्तविक फलन $f(x)$, $f(x - y) = f(x)f(y) - f(a - x)f(a + y)$ फलन समीकरण को संतुष्ट करता है, यहाँ $a$ दिया गया अचर है व $f(0) = 1$, तब $f(2a - x) = $

  • [AIEEE 2005]

उन बिन्दुओं, जहाँ वक्र

$f(x)=e^{8 x}-e^{6 x}-3 e^{4 x}-e^{2 x}+1, x \in \mathbb{R}, x$-अक्ष को

काटता है, की संख्या है_______

  • [JEE MAIN 2023]

यदि $f\left( x \right) + 2f\left( {\frac{1}{x}} \right) = 3x,x \ne 0$ है, तथा $S = \left\{ {x \in R:f\left( x \right) = f\left( { - x} \right)} \right\}$ है, तो $S :$

  • [JEE MAIN 2016]