माना धनात्मक संख्याएँ $\mathrm{a}_1, \mathrm{a}_2, \mathrm{a}_3, \mathrm{a}_4$ तथा $\mathrm{a}_5$ एक $G.P.$ में है। माना इसके माध्य तथा प्रसरण क्रमशः $\frac{31}{10}$ तथा $\frac{\mathrm{m}}{\mathrm{n}}$ है, जहाँ $\mathrm{m}$ तथा $\mathrm{n}$ असभाज्य हैं। यदि इन संख्याओं के व्युत्क्रमों का माध्य $\frac{31}{40}$ है तथा $a_3+a_4+a_5=14$ है, तो $m+n$ बराबर है_____________।

  • [JEE MAIN 2023]
  • A

    $210$

  • B

    $212$

  • C

    $213$

  • D

    $211$

Similar Questions

$0.\mathop {234}\limits^{\,\,\, \bullet \,\, \bullet } $ का मान होगा

$0.\mathop {423}\limits^{\,\,\,\,\, \bullet \, \bullet \,}  = $

  • [IIT 1973]

गुणोत्तर श्रेणी का योगफल निर्दिष्ट पदों तक ज्ञात कीजिए।

एक गुणोत्तर श्रेणी के तीन पदों का योगफल $\frac{39}{10}$ हैं तथा उनका गुणनफल $1$ है। सार्व अनुपात तथा पदों को ज्ञात कीजिए

किसी गुणोत्तर श्रेणी की $3$ संख्याओं का योग $38$ तथा गुणनफल $1728$ है तब मध्य संख्या है

संख्याओं $3,\,{3^2},\,{3^3},....,\,{3^n}$ का गुणोत्तर माध्य होगा