सिद्ध कीजिए कि पूर्णाकों के समुच्चय $Z$ में $R =\{(a, b)$ : संख्या $2,(a-b)$ को विभाजित करती है $\}$ द्वरा प्रद्त संबंध एक तुल्यता संबंध है।
$\mathrm{R}$ is reflexive, as $2$ divides $(\mathrm{a}-\mathrm{a})$ for all $\mathrm{a} \in \mathrm{Z}$. Further, if $(\mathrm{a}, \mathrm{b}) \in \mathrm{R} ,$ then $2$ divides $\mathrm{a}-\mathrm{b}$. Therefore, $2$ divides $\mathrm{b} - \mathrm{a}$. Hence, $(\mathrm{b}, \mathrm{a}) \in \mathrm{R}$, which shows that $\mathrm{R}$ is symmetric. Similarly, if $(\mathrm{a}, \mathrm{b}) \in \mathrm{R}$ and $(\mathrm{b}, \mathrm{c}) \in \mathrm{R} ,$ then $\mathrm{a}-\mathrm{b}$ and $\mathrm{b}-\mathrm{c}$ are divisible by $2$. Now, $\mathrm{a}-\mathrm{c}=(\mathrm{a}-\mathrm{b})+(\mathrm{b}-\mathrm{c})$ is even (Why?). So, $(\mathrm{a}-\mathrm{c})$ is divisible by $2 .$ This shows that $\mathrm{R}$ is transitive. Thus, $\mathrm{R}$ is an equivalence relation in $\mathrm{Z}$.
दो परिमित समुच्चय $A $ तथा $B$ इस प्रकार है कि $n(A) = 2, n(B) = 3$. तब $A $ से $ B$ में कुल संबंधों की संख्या है
माना $A = \{a, b, c\} $ तथा $B = \{1, 2\} $ तब संबंध $R$ जो कि समुच्चय $A$ से $B$ में परिभाषित है। अत: $R $ बराबर होगा
समुच्चय $8x \equiv 6(\bmod 14),\,x \in Z$, का हल है
माना $N$ सभी प्राकृत संख्याओं का समुच्चय है। $N$ पर दो द्विआधारी संबंध इस प्रकार परिभाषित कीजिए कि $R _{1}=\{(x, y) \in N \times N : 2 x+y=10\}$ तथा $R _{2}=\{(x, y) \in N \times N : x+2 y=10\}$, तो
मान लीजिए कि $XY$ -तल में स्थित समस्त रेखाओं का समुच्चय $L$ है और $L$ में $R =\left\{\left( L _{1}, L \right)\right.$ : $L_1$, समान्तर है $L_2$, के $\}$ द्वारा परिभाषित संबंध $R$ है। सिद्ध कीजिए कि $R$ एक तुल्यता संबंध है। रेखा $y=2 x+4$ से संबधित समस्त रेखाओं का समुच्चय ज्ञात कीजिए।