$0.047\, kg$ द्रव्यमान के किसी ऐलुमिनिय के गोले को काफी समय के लिए उबलते जल से भरे बर्तन में रखा गया है ताकि गोले का ताप $100^{\circ}\, C$ हो जाए। इसके पश्चात् गोले को तुरन्त $0.14\, kg$ द्रव्यमान के ताँबे के ऊष्मामापी, जिसमें $20^{\circ}\,C$ का $0.25\, kg$ जल भरा है, में स्थानांतरित किया जाता है। जल के ताप में वृद्धी होती है तथा यह $23^{\circ}\, C$ पर स्थायी अवस्था ग्रहण कर लेता है। ऐलुमिनियम की विशिष्ट ऊष्मा धारिता परिकलित कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Answer In solving this example, we shall use the fact that at a steady state, heat given by an aluminium sphere will be equal to the heat absorbed by the water and calorimeter.

Mass of aluminium sphere $\left(m_{1}\right)=0.047 kg$

Initial temperature ofaluminiumsphere $=100^{\circ} C$

Final temperature $=23^{\circ} C$

Change in temperature $(\Delta T)=\left(100^{\circ} C -23^{\circ} C \right)=77^{\circ} C$

Let specific heat capacity of aluminium be $s_{ Al }$.

The amount of heat lost by the aluminium sphere $=m_{1} s_{A l} \Delta T=0.047 kg \times s_{A l} \times 77^{\circ} C$

Mass of water $\left(m_{2}\right)=0.25 kg$

Mass of calorimeter $\left(m_{3}\right)=0.14 kg$

Initial temperature of water and calorimeter=20 $^{\circ} C$

Final temperature of the mixture $=23^{\circ} C$

Change in temperature $\left(\Delta T_{2}\right)=23^{\circ} C -20^{\circ} C =3^{\circ} C$

Specific heat capacity of water $\left(s_{w}\right)$

$=4.18 \times 10^{3} J kg ^{-1} K ^{-1}$

Specific heat capacity of copper calorimeter $=0.386 \times 10^{3} J kg ^{-1} K ^{-1}$

The amount of heat gained by water and calorimeter $=m_{2} s_{w} \Delta T_{2}+m_{3} s_{ ca } \Delta T_{2}$

$=\left(m_{2} s_{w}+m_{3} s_{ cu }\right)\left(\Delta T_{2}\right)$

$=\left(0.25 kg \times 4.18 \times 10^{3} J kg ^{-1} K ^{-1}+0.14 kg \times\right.$

$\left.0.386 \times 10^{3} J kg ^{-1} K ^{-1}\right)\left(23^{\circ} C -20^{\circ} C \right)$

In the steady state heat lost by the aluminium sphere $=$ heat gained by water + heat gained by calorimeter. So, $0.047 kg \times s_{ A 1} \times 77^{\circ} C$

$=\left(0.25 kg \times 4.18 \times 10^{3} J kg ^{-1} K ^{-1}+0.14 kg \times\right.$

$\left.0.386 \times 10^{3} J kg ^{-1} K ^{-1}\right)\left(3^{\circ} C \right)$

$s_{A t}=0.911 kJ kg ^{-1} K ^{-1}$

Similar Questions

$40^{\circ} C$ पर $50 \,g$ पानी में $-20^{\circ} C$ पर रखी बर्फ मिलाते हैं। जब मिश्रण का तापमान $0^{\circ} C$ हो जाता है तो देखा जाता है कि $20 \,g$ बर्फ अभी भी जमी हुई है। पानी में मिलायी गयी बर्फ की मात्रा का सन्निकट मान $.......\,g$ था।

(जल की विशिष्ट ऊष्मा $=4.2 J / g /{ }^{\circ} C$, बर्फ की विशिष्ट ऊष्मा $=2.1 J / g /{ }^{\circ} C$)

  • [JEE MAIN 2019]

$-20°C$ ताप पर स्थित $10\, gm$ बर्फ को एक कैलोरीमीटर में रखा जाता है, जिसमें $10°C$ ताप पर $10\, gm$ पानी है। पानी की विशिष्ट ऊष्मा बर्फ की विशिष्ट ऊष्मा से दो गुनी है। तापीय सन्तुलन की अवस्था में कैलोरी मीटर में होगा

अल्युमीनियम का एक टुकड़ा, जिसका द्रव्यमान $50 \,g$ है तथा प्रारम्भिक तापमान $300{ }^{\circ} C$ है, $1 \,kg$ पानीं जिसका प्रारम्भिक तापमान $30^{\circ} C$ है, में शीघ्रता से पूर्णत: डुबा कर निकाल लिया जाता है। यदि अल्युमीनियम के टुकड़े का तापमान पानी से तुरंत निकाले जाने के बाद $160^{\circ} C$ हो तो पानी का तापमान ................ $^{\circ} C$ होगा? (अल्युमीनियम तथा पानी की विशिष्ट ऊष्माएँ क्रमशः $900 \,J kg ^{-1} K ^{-1}$ तथा $4200 \,J kg ^{-1} K ^{-1}$ हैं)

  • [KVPY 2014]

यदि द्रव्यमान ऊर्जा समतुल्यता को ध्यान में रखा जाये तो जब बर्फ पिघलती है तो पानी का द्रव्यमान

  • [AIEEE 2002]

$100°C$ ताप वाली भाप को, $0.02\, kg$ जल तुल्यांक वाले कैलोरी मीटर मे $15°C$ ताप पर भरे $1.1\, kg$ जल मे प्रवाहित किया जाता है। परिणाम स्वरूप कैलोरी मीटर एवं जल का ताप $80°C$ हो जाता है तब भाप का संघनित द्रव्यमान $kg$ में है

  • [IIT 1995]