यदि साइनिक अम्ल $(HCNO)$ के $0.1\, M$ विलयन की $pH , 2.34$ हो, तो अम्ल के आयनन स्थिरांक
तथा आयनन की मात्रा ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$c=0.1 \,M$

$pH =2.34$

$-\log \left[ H ^{+}\right]= pH$

$-\log \left[ H ^{+}\right]=2.34$

$\left[ H ^{+}\right]=4.5 \times 10^{-3}$

Also.

$\left[ H ^{+}\right]=c \alpha$

$4.5 \times 10^{-3}=0.1 \times \alpha$

$\frac{4.5 \times 10^{-3}}{0.1}=\alpha$

$\alpha=45 \times 10^{-3}=.045$

Then

$K_{a}=c \alpha^{2}$

$=0.1 \times\left(45 \times 10^{-3}\right)^{2}$

$=202.5 \times 10^{-6}$

$=2.02 \times 10^{-4}$

Similar Questions

एक पात्र में $3,4$ तथा $5\, pH$ वाले तीन अम्ल विलयनों के बराबर आयतन मिलाये जाते हैं। मिश्रण में $H ^{+}$ आयन की सांद्रता ........ $10^{-4} M$ क्या होगी ?

  • [AIPMT 2008]

$0.10\, M$ अमोनिया विलयन की $pH$ की गणना कीजिए। इस विलयन के $50\, mL$ को $0.10\, M$ के $HCl$ के $25.0 \,mL$ से अभिक्रिया करवाने पर $pH$ की गणना कीजिए। अमोनिया का वियोजन स्थिरांक $K_{ b }=1.77 \times$ $10^{-5}$ है।

दुर्बल अम्ल $HA \left( K _{ a }=2.0 \times 10^{-6}\right)$ के $0.01$ मोल को $0.1 M HCl$ के $1.0 L$ में घोला गया है। $HA$ के वियोजन की मात्रा...................$\times 10^{-5}$ है

(निकटतम पूर्णांक में)

[ $HA$ को मिलाने पर आयतन में परिवर्तन को नगण्य मानिए तथा इसकी वियोजन मात्रा $<<1$ ]

  • [JEE MAIN 2021]

$0.005\, M$ कोडीन $\left( C _{18} H _{21} NO _{3}\right)$ विलयन की $pH\, 9.95$ है। इसका आयनन स्थिरांक ज्ञात कीजिए।

$0.006\,M$ बेन्जोइक अम्ल के विलयन की हाइड्रोजन आयन सान्द्रता होगी $({K_a} = 6 \times {10^{ - 5}})$