- Home
- Standard 11
- Mathematics
10-2. Parabola, Ellipse, Hyperbola
hard
दीर्घवृत्त $\frac{{{x^2}}}{9} + \frac{{{y^2}}}{5} = 1$ की नाभिलम्ब जीवा के सिरों पर स्पर्शियों से निर्मित चतुभ्र्ज का क्षेत्रफल ............. वर्ग इकाई होगा
A
$27/4$
B
$9 $
C
$27/2$
D
$27$
(IIT-2003)
Solution
(d) सममिति से, चतुभ्र्ज; समचतुभ्र्ज होगा।
अत: समचतुभ्र्ज का क्षेत्रफल, प्रथम चतुर्थांश में स्पर्श और अक्षों द्वारा बने समकोण त्रिभुज का चार गुना होगा।
अब $ae = \sqrt {{a^2} – {b^2}} $
$\Rightarrow ae = 2$
प्रथम निर्देशांक्ष में नाभिलंब के सिरों $\left( {2,\frac{5}{3}} \right)$ पर स्पर्श है
$\frac{2}{9}x + \frac{5}{3}\frac{y}{5} = 1$
अर्थात् $\frac{x}{{9/2}} + \frac{y}{3} = 1$
क्षेत्रफल $ = 4.\,\frac{1}{2}.\,\frac{9}{2}.3 = 27$ वर्ग इकाई।
Standard 11
Mathematics