त्रिभुज $ABC$ का आधार $BC$ बिन्दु $(p, q)$ पर समद्विभाजित होता है तथा $AB$ व $AC$ के समीकरण क्रमश: $x + y + 3 = 0$ व $qx + py = 1$ हैं, तो $A$ से जाने वाली वाली माध्यिका का समीकरण है

  • A

    $(2pq - 1)(px + qy - 1) = ({p^2} + {q^2} - 1)(qx + py - 1)$

  • B

    $({p^2} + {q^2} - 1)(px + qy - 1) = (2p - 1)(qx + py - 1)$

  • C

    $(pq - 1)(px + qy - 1) = ({p^2} + {q^2} - 1)(qx + py - 1)$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

शीर्ष $(0, 0), (0, 21)$ तथा $(21, 0)$ वाले त्रिभुज के पूर्णत: अन्दर, पूर्णांक बिन्दुओं की संख्या है (पूर्णांक बिन्दु का अर्थ है, जिसके दोनों निर्देशांक पूर्णांक हों)

  • [IIT 2003]

${x^2} - 9{y^2} = 0$ और $x = 4$ के द्वारा निर्मित त्रिभुज है

समान्तर चतुभुज  $PQRS$ के विकर्ण सरल रेखाओं $x + 3y = 4$ और $6x - 2y = 7$ के अनुदिश हैं। तब निश्चित रूप से $PQRS$ एक

  • [IIT 1998]

शीर्षों $A (2,3), B (4,-1)$ और $C (1,2)$ वाले त्रिभुज $ABC$ के शीर्ष $A$ से उसकी संमुख भुजा पर लंब डाला गया है। लंब की लंबाई तथा समीकरण ज्ञात कीजिए।

समान लम्याई और आकार $(shape)$ की दो मोमर्बत्तियां हैं, दोनों समान दर से जलती है. पहली मोमथती $5$ घटें में और दूसरी मोमथत्ती $3$ घंटे में पूरी जल जाती है. दोनों मोमबत्तियां एक साथ जलाई जाती है. कितनें मिनटों के बाद पहली मोमबत्ती की लम्बाई दूसरी मोमथत्ती की तीन गुनी रह जाएगी ?

  • [KVPY 2016]