किसी गैस का अवस्था समीकरण निम्न प्रकार दिया जाता है $\left( {P + \frac{a}{{{V^2}}}} \right) = \frac{{b\theta }}{l}$ जहाँ $P$ दाब, $V$ आयतन तथा $\theta $ परम ताप है तथा $a$ व $b$ नियतांक है। $a$ का विमीय सूत्र होगा
$[M{L^5}{T^{ - 2}}]$
$[{M^{ - 1}}{L^5}{T^{ 2}}]$
$[M{L^{ - 5}}{T^{ -1}}]$
$[M{L^{ 5}}{T^{ 1}}]$
समान विमाओं वाली भौतिक राशियों के युग्म की पहचान करें।
यदि $C$ धारिता के संधारित्र की प्लेटों के बीच विभवान्तर $V$ है, तब $C{V^2}$ की विमायें हैं
$\frac{ B ^{2}}{2 \mu_{0}}$, जहाँ $B$ चुम्बकीय क्षेत्र है और $\mu_{0}$ निर्वात की चुम्बकीय पागम्यता है, की विमायें हैं।
स्थितिज ऊर्जा की विमा होगी
दिये गये सम्बन्ध $y = a\cos (\omega t - kx)$ में $k$ का विमीय सूत्र है