6.Permutation and Combination
medium

ताश के $52$ पत्तों को चार व्यक्तियों में कितने प्रकार से बॉटा जा सकता है ताकि तीन व्यक्तियों में प्रत्येक के पास $17$ पत्ते हों और चौथे के पास केवल एक पत्ता हो

A

$\frac{{52\;!}}{{{{(17\;!)}^3}}}$

B

$52\;!$

C

$\frac{{52\;!}}{{17\;!}}$

D

इनमें से कोई नहीं

(IIT-1979)

Solution

प्रथम व्यक्ति को पत्ते बाँटने के तरीके $^{52}{C_{17}}$ हैं।

अब $35$ पत्तों में से दूसरे व्यक्ति को $17$ पत्ते $^{35}{C_{17}}$ तरीके से दिये जा सकते हैं।

इसी प्रकार तृतीय व्यक्ति को $^{18}{C_{17}}$ तरीके से $17$ पत्ते दिये जा सकते हैं।

अब अन्तिम व्यक्ति को एक पत्ता एक तरीके से दिया जा सकता है। अत: उपर्युक्त बंटन के अभीष्ट प्रकार 

$ = \frac{{52\,!}}{{35\,!\,17\,!}} \times \frac{{35\,!}}{{18\,!\,17\,!}} \times \frac{{18\,!}}{{17\,!\,1\,!}} \times 1\,! = \frac{{52\,!}}{{{{(17\,!)}^3}}}$

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.