- Home
- Standard 11
- Physics
1.Units, Dimensions and Measurement
medium
किसी सरल लोलक का आवर्तकाल, $T =2 \pi \sqrt{\frac{ L }{ g }}$ है। इस लोलक की मापित लम्बाई, जिसे उस मीटर स्केल से मापा गया है जिसका अल्पतमांश $1 \,mm$ है, $1.0\, m$ है, तथा इसके एक दोलन का समय, जिसे $0.01\, s$ का विभेदन कर सकने वाली विराम घड़ी द्वारा मापा गया है, $1.95 \,s$ है। $g$ का मान ज्ञात करने में होने वाली त्रुटि की प्रतिशतता होगी। ($\%$ में)
A
$1.13$
B
$1.03$
C
$1.33$
D
$1.30$
(JEE MAIN-2021)
Solution
$T =2 \pi \sqrt{\frac{\ell}{ g }}$
$g =\frac{4 \pi^{2} \ell}{ T ^{2}}$
$\frac{\Delta g }{ g }=\frac{\Delta \ell}{\ell}+\frac{2 \Delta T }{ T }$
$\frac{\Delta g }{ g }=\frac{1 \times 10^{-3}}{1}+2 \times \frac{0.01}{1.95}$
$\frac{\Delta g }{ g }=0.0113$ or $1.13\, \%$
Standard 11
Physics