दो घटनाओं $A$ तथा $B$ में से कम से कम एक के घटित होने की प्रायिकता $0.6$ है। यदि घटनाओं $A$ तथा $B$ के साथ-साथ घटित होने की प्रायिकता $0.2$ हो, तो $P\,(\bar A) + P\,(\bar B) = $

  • [IIT 1987]
  • A

    $0.4$

  • B

    $0.8$

  • C

    $1.2$

  • D

    $1.4$

Similar Questions

तीन घटनाओं $A , B$ तथा $C$ की प्रायिकताएं $P ( A )=0.6$, $P ( B )=0.4$ तथा $P ( C )=0.5$ है। यदि $P ( A \cup B )=0.8$, $P ( A \cap C )=0.3, P ( A \cap B \cap C )=0.2, P ( B \cap$ $C )=\beta$ तथा $P ( A \cup B \cup C )=\alpha$, जहाँ $0.85 \leq \alpha \leq 0.95$, तो $\beta$ निम्न में से किस अंतराल में है 

  • [JEE MAIN 2020]

$52$ ताश की गड्डी में से एक पत्ता चुना जाता है, इसके बादशाह या हुकुम का पत्ता होने की प्रायिकता है

एक घुड़-दौड़ में तीन घोड़ों के अनुकूल संयोगानुपात $1:2 ,  1:3$ व $1:4$ हैं, तो किसी एक घोड़े के द्वारा दौड़ जीते जाने की प्रायिकता है

माना $A$ और $B$ दो स्वतंत्र घटनायें हैं। दोनों के एक साथ होने की प्रायिकता $1/6$ और दोनों के न होने की प्रायिकता $1/3$ है, तब $A$ के होने की प्रायिकता है

किसी घटना के प्रतिकूल संयोगानुपात $6 : 5$ हैं, तो उस घटना के घटित न होने की प्रायिकता है