एक $10 $ सेमी मोटाई के लकड़ी के गुटके को पार करने पर गोली का वेग $200$ मीटर/सैकण्ड से घटकर $100$ मीटर/सैकण्ड रह जाता है। मदंन यदि एकसमान हो, तो इसका मान होगा[

  • [AIIMS 2001]
  • A
    $10 \times {10^4}$ $m/s^{2}$
  • B
    $12 \times {10^4}$ $m/s^{2}$
  • C
    $13.5 \times {10^4}$$m/s^{2}$
  • D
    $15 \times {10^4}$ $m/s^{2}$

Similar Questions

एक कण विराम अवस्था से आरम्भ कर $\frac{4}{3}\, ms ^{-2}$ के त्वरण से गतिमान है। विराम अवस्था से तीसरे सैकण्ड में यह कितनी दूरी चलेगा ?

  • [AIPMT 2008]

एकसमान त्वरण से गतिमान वस्तु की चाल $u$ है। $S$ दूरी तय करने पर यह चाल दोगुनी हो जाती है। यदि यह अतिरिक्त दूरी $S$ तय करे तो इसकी चाल हो जायेगी

एक वस्तु विरामावस्था से चलना प्रारम्भ करती है, इसके द्वारा चौथे तथा तीसरे सैकण्ड में तय की गयी दूरियों का अनुपात होगा 

  • [AIPMT 1993]

एक कण अचर त्वरण के साथ एक सीधी रेखा पर चल रहा है। गति पथ में एक स्थान पर $t$ सैकण्ड में $135$ मीटर दूरी चलने पर इसका वेग| $10\, ms ^{-1}$ से $20\, ms ^{-1}$ हो जाता है। $t$ का मान होगा

  • [AIPMT 2008]

एक कार विराम से प्रारम्भ होकर छठवें सैकण्ड में $120$ सेमी की दूरी तय करती है। कार का त्वरण होगा.........$m/{s^2}$