एक $10 $ सेमी मोटाई के लकड़ी के गुटके को पार करने पर गोली का वेग $200$ मीटर/सैकण्ड से घटकर $100$ मीटर/सैकण्ड रह जाता है। मदंन यदि एकसमान हो, तो इसका मान होगा[

  • [AIIMS 2001]
  • A

    $10 \times {10^4}$ $m/s^{2}$

  • B

    $12 \times {10^4}$ $m/s^{2}$

  • C

    $13.5 \times {10^4}$$m/s^{2}$

  • D

    $15 \times {10^4}$ $m/s^{2}$

Similar Questions

किसी कण का त्वरण परिवर्तित होता है, यदि

एक कार $150\,km / h$ की चाल से चल रही है। ब्रेक लगाने के बाद रूकने से पहले यह $27\,m$ की दूरी तय करती है। यदि यही कार पहले की एक तिहाई चाल से चल रही है, तो ब्रेक लगाने के बाद, रूकने से पहले ये $..........m$ की दूरी तय करेगी।

  • [JEE MAIN 2022]

$20m/\sec $ के एकसमान वेग से गतिमान एक कार ब्रेक लगाने पर $10$ मीटर दूरी चलकर विराम में आ जाती है। त्वरण है.........$m/{\sec ^2}$

वाहनों की अवरोधन दूरी : अवरोधन दूरी से हमारा अभिप्राय उस दूरी से है जो गतिमान वस्तु ब्रेक लगाने के कारण रूकने से पहले चल चुकी होती है सड़क पर गतिमान वाहनों की सुरक्षा के संबंध में यह एक महत्वपूर्ण कारक है । यह दूरी वाहन के प्रारंभिक वेग $\left(v_{0}\right)$ तथा उसके ब्रेक की क्षमता या ब्रेक लगाए जाने के परिणामस्वरूप वाहन में उत्पन्न मंदन $-a$ पर निर्भर करती है। किसी वाहन की अवरोधन दूरी के लिए $v_{\circ}$ तथा $a$ के पदों में व्यंजक निकालिए ।

किसी कण का विस्थापन $(x)$, समय $(t)$ से निम्न प्रकार संबंधित है $x = at + b{t^2} - c{t^3}$, यहाँ $a,\,b$ तथा c नियतांक हैं। कण का त्वरण होगा