किसी प्रकाश पुंज में ${\gamma _1}$ आवृत्ति के ${n_1}$ फोटॉन हैं। समान ऊर्जा के एक अन्य पुंज में, ${\gamma _2}$ आवृत्ति के ${n_2}$ फोटॉन हों, तो सत्य सम्बन्ध है
$\frac{{{n_1}}}{{{n_2}}} = 1$
$\frac{{{n_1}}}{{{n_2}}} = \frac{{{\gamma _1}}}{{{\gamma _2}}}$
$\frac{{{n_1}}}{{{n_2}}} = \frac{{{\gamma _2}}}{{{\gamma _1}}}$
$\frac{{{n_1}}}{{{n_2}}} = \frac{{\gamma _1^2}}{{\gamma _2^2}}$
एक अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में मुक्त रूप से तैर रहा है। उसने अपनी फ्लैश लाइट को रॉकेट की भांति उपयोग में लाने के लिये सोचा। उसने एक निश्चित दिशा में $10\, W$ का प्रकाश पुंज प्रकाशित किया जिससे उसे अंतरिक्ष विपरीत दिशा में संवेग प्राप्त होता है। यदि इस अंतरिक्षयात्री का द्रव्यमान $80\, kg$ है तो उसे $1\, ms^{-1}$ का वेग प्राप्त होने में कितना समय लगेगा
$160$ वॉट के एक अवरक्त (Infrared) स्त्रोत से $50000 \,\mathring A$ तरंगदैर्घ्य की किरणें एक समान रूप से चारो ओर प्रसारित हो रही है। $1.8$ मीटर दूरी पर फोटोन फ़्लक्स ........... $m ^{-2} s ^{-1}$ होगा?
फोटॉन एवं इलेक्ट्रॉन को समान ऊर्जा $({10^{ - 20}}J)$ दी जाती है। फोटॉन और इलेक्ट्रॉन की संगत तरंगदैध्र्य ${\lambda _{Ph}}$ एवं ${\lambda _{el}}$ हैं तब सही कथन होगा
$160 \,W$ का एक प्रकाश स्रोत एक समान रूप से $6200 \,\mathring A$ तरंगदैर्ध्य के प्रकाश को चारों और प्रसारित कर रहा है। $1.8 m$ दूरी पर फोटोन अभिवाह (flux) का मान ............ $m ^{-2} s ^{-1}$ होगा? (प्लांक स्थिरांक का मान $\left.6.63 \times 10^{-34} \,J - s \right)$