$5 \mathrm{Q}$ तथा $-2 \mathrm{Q}$ के दो आवेश क्रमशः बिन्दु $(3 \mathrm{a}, 0)$ तथा $(-5 \mathrm{a}, 0)$ पर स्थित हैं। ' $4 \mathrm{a}$ ' त्रिज्या तथा मूल बिन्दु पर स्थित केन्द्र वाले गोले से गुजरने वाला वैद्युत फ्लक्स है:

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $\frac{2 Q}{\varepsilon_0}$

  • B

    $\frac{5 \mathrm{Q}}{\varepsilon_0}$

  • C

     $\frac{7 Q}{\varepsilon_0}$

  • D

    $\frac{3 Q}{\varepsilon_0}$

Similar Questions

ऋण वैद्युत आवेश के चारों ओर बल रेखाएँ होती हैं

गॉस का नियम लागू नहीं होता यदि

$R$ त्रिज्या तथा $L$ लम्बाई के एक बेलन को एकसमान वैद्युत क्षेत्र $E$ के अनुदिश अक्ष में रखा गया है, तो बेलन के पृष्ठ से सम्पूर्ण फ्लक्स हेतु व्यंजक है

पानी से भरे एक गोले के अन्दर एक विद्युत द्विध्रुव उत्तर-दक्षिण दिशा में रखा जाता है। कौनसा कथन सत्य है

आधार त्रिज़्या $R$ एवं ऊँचाई $h$ वाला एक शंकु आधार के समान्तर एकसमान विद्युत क्षेत्र $\overrightarrow{ E }$ में स्थित है। शंकु में प्रवेश करने वाला विद्युत फ्लक्स है

  • [JEE MAIN 2014]