9.Straight Line
hard

किसी समान्तर चतुभुज की दो आस भुजायें $4x + 5y = 0$ व $7x + 2y = 0$ हैं। यदि एक विकर्ण का समीकरण $11x + 7y = 9$ हो, तो दूसरे विकर्ण का समीकरण है

A

$x + 2y = 0$

B

$2x + y = 0$

C

$x - y = 0$

D

इनमें से कोई नहीं

(IIT-1970)

Solution

(c) चूँकि विकर्ण का समीकरण $11x + 7y = 9$ मूल बिन्दु से होकर नहीं जाता है, अत: यह विकर्ण $OB$ का समीकरण नहीं हो सकता है।

$AC$ के समीकरण को $OA$ के समीकरण तथा $OC $ के समीकरणों के साथ हल करने पर बिन्दु $A\left( {\frac{5}{3}, – \frac{4}{3}} \right)$ व $C\,\left( {\frac{{ – 2}}{3},\,\frac{7}{3}} \right)$ प्राप्त होते हैं।

अत: मध्य बिन्दु $M$ $\left( {\frac{1}{2},\frac{1}{2}} \right)$ होगा। इस प्रकार, $OB$ का समीकरण $y = x$ अर्थात् $x – y = 0$ होगा।

Standard 11
Mathematics

Similar Questions

Start a Free Trial Now

Confusing about what to choose? Our team will schedule a demo shortly.