- Home
- Standard 12
- Physics
1. Electric Charges and Fields
hard
दो समरूप आवेशित गोले $A$ एवं $B$, जो एक-दूसरे से एक निश्चित दूरी से विस्थापित है, के बीच $F$ परिमाण का प्रतिकर्षण बल लगता है। समान आकार के एक तीसरे अनावेशित गोले $C$ को गोले $B$ के सम्पर्क में रखकर विलगित किया जाता है तथा इसे $A$ एवं $B$ के मध्यबिन्दु पर रखा जाता है। $C$ गोले पर लगे बल का परिमाण है
A
$F$
B
$3F/4$
C
$F/2$
D
$F/4$
Solution

$F = k\frac{{{Q^2}}}{{{r^2}}}$ ……. (i)
$A$ के कारण $C$ पर बल ${F_A} = \frac{{k{{(Q/2)}^2}}}{{{{(r/2)}^2}}} = \frac{{k{Q^2}}}{{{r^2}}}$
$B$ के कारण $C$ पर बल ${F_B} = \frac{{KQ(Q/2)}}{{{{(r/2)}^2}}} = \frac{{2K{Q^2}}}{{{r^2}}}$
$C$ पर कुल बल ${F_{net}} = {F_B} – {F_A} = \frac{{k{Q^2}}}{{{r^2}}} = F$
Standard 12
Physics